21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए विद्यार्थियों ने निकाली जागरुकता रैली

जीवन खराब, जो करेगा नशा होगा उसका दुर्दशा आदि स्लोगन लिखी तख्तियां व नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया

शिकारीपाड़ा. प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए जागरुकता रैली निकाली गयी. जिसका नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य शिवाकांत त्रिपाठी ने की. रैली विद्यालय कार्यालय से शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार होते हुए कुम्हारपाड़ा का भ्रमण कर वापस विद्यालय पहुंची. रैली में सबकी है यही पुकार नशे का करो बहिष्कार, छोड़ो नशा और शराब न करो जीवन खराब, जो करेगा नशा होगा उसका दुर्दशा आदि स्लोगन लिखी तख्तियां व नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान प्रभारी आचार्य श्री त्रिपाठी ने मादक पदार्थ व शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी. कहा कि इससे परिवार व समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. साथ ही शरीर खोखला होकर रोगों की शिकार बन जाती है. रैली में पुलिस हरिजन, जुलकर अंसारी, सिद्धार्थ शंकर दे, रोजलीना सोरेन, जयंती जयंत, जनेश्वर तिवारी, सुशांति सोरेन, ओम प्रकाश पंडित, छोटू कुमार, रंजू कुमारी, आफरीन परवीन सहित शिक्षक-शिक्षिकायें व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे. वहीं, राजकीय मध्य विद्यालय (बालक) शिकारीपाड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जेवियर आशीष हेंब्रम के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें