20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे एसपी काॅलेज के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ जे दास

बिहार के भागलपुर जिला के सबौर के रहनेवाले थे

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सेवानिवृत प्राध्यापक तथा एसपी काॅलेज दुमका एवं बांका के पीबीएस काॅलेज में बतौर प्राचार्य अपनी सेवायें दे चुके डॉ जगन्नाथ दास नहीं रहे. वे पिछले एक पखवारे से बीमार चल रहे थे. उन्हें पहले दुर्गापुर में भर्ती कराया गया था, फिर उन्हें दो दिन पहले दुमका के न्यू केयर अस्पताल में ले आया गया था, जहां उन्होंने रविवार की सुबह सात बजे अंतिम सांसद ली. डॉ जे दास इतिहास विभाग के शिक्षक थे और विश्वविद्यालय में भी विभिन्न पदों पर अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके थे. अपने सरल और मृदुभाषी व्यक्तित्व की वजह से वे हरदिल अजीज थे. डॉ जे दास मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिला के सबौर के रहनेवाले थे. उनका अंतिम संस्कार भी सबौर में ही किया जायेगा. वे अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र और एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन पर पूर्व कुलसचिव डॉ विनय कुमार सिन्हा, डॉ संजय कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ इंद्रनील मंडल, डॉ जयकुमार साह, एसपी काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव, एसपी महिला काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ बीके ठाकुर, डॉ कृपाशंकर अवस्थी, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, डॉ अजय सिन्हा, डॉ बसंत कुमार गुप्ता, डॉ अशोक,डॉ प्रसन्न्जीत मुखर्जी, डॉ विवेकानंद सिंह, डॉ टीपी सिंह, डॉ धनंजय कुमार मिश्रा, डॉ पूनम बिंझा, डॉ मुकुल सिंह, डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ होलिका मरांडी, डॉ राकेश कुमार दास आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है तथा परिजनों को इस दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें