विश्व शांति के लिए अहिंसा ही एकमात्र विकल्प: वीसी

अहिंसा सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता कुलपति के हाथों हुए पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:38 PM

दुमका. एसकेएमयू में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. अहिंसा सप्ताह के तहत यहां 28 सितंबर से एक अक्तूबर तक छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी, जिनके सफल प्रतिभागियों को मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने पुरस्कृत किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव व कुलसचिव डॉ राजीव कुमार मौजूद थे. कुलपति ने कहा कि आज की विनाशकारी परिस्थिति में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि विश्व शांति के लिए अहिंसा ही एकमात्र विकल्प है. बतादें कि निबंध प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग की छात्रा बबली मरांडी को प्रथम, समाजशास्त्र विभाग की हिमाद्री बेसरा को द्वितीय व संथाली विभाग की पार्वती मुर्मू को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में इतिहास विभाग के सिरिल मरांडी को प्रथम, भूगोल विभाग के मोतीलाल मुर्मू को द्वितीय व भूगोल विभाग की रितुपर्णा सेन को तृतीय पुरस्कार दिया गया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग की नेहा प्रवीण को प्रथम, वाणिज्य विभाग की अनिमा मुर्मू को द्वितीय व भूगोल विभाग की आयशा खातुन को तृतीय पुरस्कार दिया गया. क्विज प्रतियोगिता में भूगोल के बिनोद हेंब्रम व अतिका अमन को प्रथम, राजनीति विज्ञान विभाग के कृष्ण कुमार ठाकुर व रवि हेंब्रम को द्वितीय व वाणिज्य विभाग के अनिमा मुर्मू व सुषमा हेंब्रम को तृतीय पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई व समापन भूगोल की सहायक प्रोफेसर कृष्णा कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ अजय सिन्हा, डॉ राजेश यादव और अमिता कुमारी द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन किया गया. इस पुस्तक में विश्वविद्यालय द्वारा कुछ दिन पहले शिक्षा और रोजगारपरक पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के शोध पत्र शामिल हैं और इसे आयुष्मान प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version