दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर छात्र संगठन के प्रतिनिधियों के साथ की गयी बैठक

सत्र के सभी छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाए तथा दीक्षांत समारोह में होने वाले खर्च की जानकारी सार्वजनिक की

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:52 PM

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में शनिवार को विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ दीक्षांत समारोह के आमंत्रण समिति के समन्वयक डॉ अजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 24 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने मांग की कि टॉपरों की उत्तर पुस्तिका और कुछ पीएचडी शोधार्थियों की थीसिस सार्वजनिक की जाए, ताकि शिक्षक और छात्र उसे देख सकें और मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता आये. साथ ही सभी ने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में हो और उसमें उस सत्र के सभी छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाए तथा दीक्षांत समारोह में होने वाले खर्च की जानकारी सार्वजनिक की जाये. आयोजन से पहले छात्र-छात्राओं और छात्र प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूरे कार्यक्रम पर चर्चा की जाये. मालूम हो कि गुरुवार को दीक्षांत समारोह के आमंत्रण समिति के संयोजक और डॉ शम्स तबरेज खान ने भी विभिन्न छात्रावासों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समारोह के सफल आयोजन पर चर्चा की थी. मौके पर उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ शम्स तबरेज खान, छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम, अभिषेक गुप्ता, अमन कुमार साह, धनंजय कुमार, मनोज सोरेन, संदीप मिर्धा, अजरुद्दीन अंसारी, राकेश मिश्रा, विमल हेंब्रम, राजीव बास्की आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version