एसकेएमयू : पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा आरंभ

विश्वविद्यालय का दिग्घी परिसर, देवघर कॉलेज देवघर, गोड्डा कॉलेज गोड्डा एवं साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज शामिल हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:20 PM

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में शुक्रवार से पीजी सेमेस्टर-2 सत्र-2023-25 की परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाये हैं, जिसमें विश्वविद्यालय का दिग्घी परिसर, देवघर कॉलेज देवघर, गोड्डा कॉलेज गोड्डा एवं साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज शामिल हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने बताया कि इस परीक्षा में विभिन्न विषयों के कुल 4373 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं और यह परीक्षा 26 अक्टूबर तक चलेगी. ज्ञात हो कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा विभाग द्वारा सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में हिंदी, भूगोल, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, बांग्ला, संस्कृत, पारसी, भूविज्ञान एवं संताली शामिल हैं, जबकि ग्रुप-बी में इतिहास, राजनीति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, उर्दू एवं भौतिकी शामिल हैं. शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेपर-5 की दूसरी पाली में ग्रुप-ए विषयों की परीक्षा संपन्न हुई. शनिवार को ग्रुप-बी विषयों के पेपर-5 की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version