11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया सरकार की योजनाओं को डोर टू डोर पहुंचाने का टास्क

राज्य की हेमंत सरकार की उपलब्धियों को डोर डोर तक पहुंचाने की जरूरत है

मसलिया. मसलिया में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू के आवास में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक बसंत सोरेन मुख्य रूप से मौजूद रहे. सोरेन ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार की उपलब्धियों को डोर डोर तक पहुंचाने की जरूरत है. यह सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए योजना लेकर यह सरकार आयी है. महिला, युवा, बुजुर्ग, छात्र-छात्राएं, किसान के लिए विशेष काम किया गया है. 200 यूनिट बिजली बिल फ्री, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मंईयां योजना, 50 वर्ष से उपर के हर बुजूर्ग को पेंशन, अबुआ आवास योजना, निः शुल्क साइकिल वितरण जैसे कई योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को जरूरत है कि हरेक दरवाजा खटखटाने की और उन तक योजनायें पहुंचाने की. कहा कि योजना का लाभ सरकार चुनकर नहीं देती, सरकार जनता को एक समान नजर से देखती है. इस दौरान प्रखंड के दलाही, बेलियाजोर, कुसुमघाटा, हथियापाथर, सापचाला पंचायत के पंचायत कमेटी व बूथ कमेटी मौजूद थे. पूर्व मंत्री सोरेन ने एक एक कर बूथों की समीक्षा की, कमजोर बूथों को मजबूत करने का निर्देश दिया. कहा हमें अपनी कमियों को दूर कर हर परिवार के संपर्क बनाकर अपने पक्ष में करने की जरूरत है.

भाजपा व अन्य दल छोड़ कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो का थामा दमन

दलाही एवं हथियापाथर पंचायत के कई कार्यकर्ताओं ने अन्य पार्टी छोड़ झामुमो का दामन थामा. सभी नए कार्यकर्ताओं को झामुमो पार्टी का पट्टा पहनाकर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने स्वागत किया. इनमें खोकन चंद्र दास, संतोष मिस्त्री, काजल दास, मिलन मंडल, गोपाल महतो, दिलीप महतो, काशीनाथ हांसदा, रविलाल हेंब्रम सहित कई शामिल थे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू, केंद्रीय समिति सदस्य निशित वरण गोलदार, शिव कुमार बास्की, जयदेव दत्ता, हराधन दत्ता, दिलीप हेंब्रम, अशीत वरण गोलदार, सदानंद आजाद, श्रीमान मरांडी, कालेश्वर मरांडी, शिवधन हेंब्रम, प्रकाश सेन, नीतीश कुमार यादव, शिशु सोरेन, लखिंद्र मंडल, सोनाली साह, दिनेश झा, श्यामदेव मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें