चार विस क्षेत्र में 33 निर्दलीय समेत 59 उम्मीदवार ठोंकेंगे ताल

किसी ने नहीं लिया नाम वापस, जामा-जरमुंडी में दो-दो बैलेट यूनिट का होगा इस्तेमाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 11:21 PM
an image

दुमका. दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के दिन तय समय तक किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया. ऐसे में सभी अभ्यर्थी, जिनके नामांकन पत्र वैध पाये गये थे और स्वीकृत किये गये थे, वे सभी अब चुनावी रण में उतर गये हैं. दुमका जिले में इन चार विधानसभा क्षेत्र दुमका, जामा, जरमुंडी एवं शिकारीपाड़ा को मिलाकर कुल 59 उम्मीदवार चुनावी रण में होंगे. इन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. दुमका जिले में शिकारीपाड़ा में सबसे कम 11 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं, जबकि सबसे अधिक 18 उम्मीदवार जामा विधानसभा क्षेत्र में. दुमका में 13 उम्मीदवार चुनावी रण में होंगे और अपने जीत को लेकर ताल ठोंकते नजर आयेंगे, जबकि जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवार होंगे. पंद्रह से अधिक उम्मीदवार होने की वजह से जामा व जरमुंडी में दो-दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल होगा. दरअसल, एक बैलेट यूनिट में 16 उम्मीदवार के नाम हो सकते हैं. एक बैलेट यूनिट से तभी काम चल सकता है, जब 15 उम्मीदवार हों और 16वां सबसे अंत में नोटा NOTA हो. जामा में 18 उम्मीदवार हो गये, लिहाजा वहां दूसरे बैलेट यूनिट में दो उम्मीदवार का नाम और नोटा का बटन होगा, जबकि जरमुंडी में दूसरे बैलेट यूनिट में एक उम्मीदवार का नाम व उसके बाद नोटा का बटन होगा. सबसे अधिक 10 निर्दलीय जरमुंडी और सबसे कम सात दुमका विस में दुमका. इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 10 निर्दलीय उम्मीदवार जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में खड़े हैं, सात ही राजनीतिक दल से संबद्ध उम्मीदवार हैं, जबकि इससे उलट जामा में 10 उम्मीदवार राजनीतिक दल से संबद्ध हैं. आठ निर्दलीय. शिकारीपाड़ा में भी निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या आठ ही है. वहां राजनीतिक दल से संबद्ध तीन ही उम्मीदवार हैं. दुमका में सात निर्दलीय हैं, जबकि छह राजनीतिक दल से संबद्ध. शिकारीपाड़ा में निर्दलीय चुनाव लड़नेवालों में जोसेफ बास्की, जोसेफ बेसरा, देबु देहरी, पिटर सोरेन,प्रेम कुमार हेंब्रम, प्रोमिला मरांडी, सुशांति हेंब्रम व हाबिल मुर्मू हैं, जबकि दुमका में जो सात निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें अनोस मरांडी, डोनाल्ड हेंब्रम, मसीचरण किस्कू, महेंद्र हेंब्रम, रावण किस्कू, सुशील मरांडी व सोना मुर्मू, जामा में आठ निर्दलीय प्रत्याशियों में अर्जुन पुजहर, अविनाश टुडू, पोलिना मुर्मू, बिमला मुर्मू, बिहारी हांसदा, रसीक मुर्मू,राजीव बास्की एवं रामकृष्ण हेंब्रम तथा जरमुंडी में दस निर्दलीय में केदार दास, जूली यादव, दिलीप कुमार दूबे, देवेंद्र मंडल, धीरज कुमार, धीरज कुमार झा, ममता वर्मा, महेंद्र दास, मुरारी कापरी व हनिफ मियां शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version