चुनाव…अधिवक्ताओं के बीच पहुंच सीता सोरेन ने मांगा समर्थन
लोकसभा चुनाव में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर जीत के लिए समर्थन मांगा
कहा : अवसर दिया तो हाइकोर्ट बेंच स्थापित कराने की पहल करूंगी संवाददाता, दुमका दुमका लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने सोमवार को दुमका कोर्ट परिसर में अधिवक्ता से मिल कर जनसमर्थन का आशीर्वाद मांगा. दुमका बार एसोसिएशन के अधिवक्ता ने बैठने समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही दुमका में हाइकोर्ट बेंच स्थापित हेतु पहल की मांग की. भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सोरेन ने कहा कि वे सांसद बनती हैं, तो उन सभी के लिए बैठने की मुक्कमल व्यवस्था व दुमका में हाइकोर्ट बेंच स्थापित कराने की पहल करेंगी. हाइकोर्ट बेंच स्थापित होने से संताल परगना के आम जनमानस सहित सभी अधिवक्ताओं लाभ मिलेगा. मीडिया प्रभारी पिंटु अग्रवाल ने बताया कि दौरे में पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लोइस मरांडी, लोकसभा सहसंयोजक निवास मंडल, जिलाध्यक्ष गौरव कांत, पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज साह, जिला उपाध्यक्ष बबलू मंडल, शशांक शेखर भुई, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद, पंकज कुमार, वीणा सिंह, गोपीनाथ दत्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है