आजसू पार्टी ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया स्थापना दिवस, हम अपने संघर्ष से ही संकल्पों को पूरे करेंगे : अजय
आजसू पार्टी ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाने का काम किया है
दुमका. आजसू पार्टी के प्रमंडलीय कार्यालय दुमका में शनिवार को पार्टी का स्थापना दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं व युवाओं को केंद्रीय महासचिव अजय कुमार सिंह ने पार्टी के संघर्ष और बलिदान, झारखंड के विकास, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में वीडियो क्लिप दिखाया तथा रसिकपुर बड़ा बांध तालाब के किनारे पौधारोपण किया. श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए संगठन ने पार्टी के स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. आजसू पार्टी ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाने का काम किया है. राज्य अलग होने के साथ ही राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने समय-समय पर अपनी भूमिका निभाने का काम किया है. कहा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य अलग होने के बाद अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए राज्य हित में कई अहम फैसले लिए हैं. अब फिर से संगठन ने पार्टी की स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए राज्य के नवयुवकों को एकत्रित कर राज्य को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है. राज्य के आंदोलनकारियों को पार्टी एकत्रित करेगी और राज्य के बेहतरी के दिशा में आगे की रणनीति तैयार करेगी. कहा कि संघर्ष ही हमारी पहचान है. अभी तक संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही हमने सफलता पाई है और आगे भी हम अपने संघर्ष से ही संकल्पों को पूरे करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में राज्य की जनता ने काफी कुछ सहा है. भ्रष्टाचार चरम पर है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय है. हालत यह है कि राज्य में रहे मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक आज भ्रष्ट्राचार के आरोप में जेल में है. झारखंड को देश भर में सुशासन के मामले में स्थापित करने व लगे भ्रष्टाचार के कलंक को मिटाते हुए समृद्ध झारखंड बनाने के सपने को साकार करने के लिए पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को ईमानदारी से काम करना होगा. कहा पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर समाज के हर वर्ग के लोगों को पार्टी के विचारधारा से जोड़ते हुए स्वच्छ झारखंड के निर्माण में अपनी भूमिका निभायेंगे. मौके पर पार्टी के केंद्रीय सचिव मनोज सिंह मेलर, केंद्रीय समिति सदस्य विश्वजीत आनंद, कुमार राज, जिला अध्यक्ष सुजीत मुर्मू, जिला संगठन सचिव जयदेव मंडल, प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार बैद्य, जिला उपाध्यक्ष ललन मिश्रा, सुमित कुमार दे, संजीव वर्मा, नयन कुमार साहा, विक्रम शर्मा, जगबंधु मंडल, जियाधार मंडल, महितोष महतो, मनोज राय, सुलेखा हेंब्रम, सरिता देवी, लुशियाना किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है