रायशुमारी में कांग्रेसियों ने दो टूक कहा-पार्टी अपने बूते चुनाव लड़े और गठबंधन हो तो सम्मानजनक गठबंधन हो

लोकसभा प्रभारी भूरिया ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की मजबूत स्थिति है. संताल परगना के कांग्रेसी

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:57 PM

दुमका. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में दुमका लोकसभा प्रभारी व मध्य प्रदेश के विधायक विक्रांत भूरिया व प्रदेश द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक राजेंद्र दास की उपस्थिति में जिले में विधानसभावार नामित उम्मीदवारों की सूची व योग्य उम्मीदार के चयन के लिए रायशुमारी की गयी. इसमें सभी प्रखंडों के अध्यक्ष और वरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बारी बारी से सलाह ली गयी. लोकसभा प्रभारी भूरिया ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की मजबूत स्थिति है. संताल परगना के कांग्रेसी भी काफी उत्साहित हैं. हम खुले गले से कहते हैं कि कार्यकर्ता हताश नहीं हों. फिर से हम सरकार बनायेंगे. पर्यवेक्षक राजेंद्र दास ने कहा कि दुमका में विधानसभा लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची प्राप्त हुई है उसे आलाकमान के सामने रखा जायेगा. वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने सभी लड़ने वाले उम्मीदवारों को 2009 और 2014 की याद दिलाते हुए कहा कि आपको मैदान में जाने की जरूरत है. इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार साह व वक्ताओं ने एक सुर से यही कहा कि हमारी पार्टी को अपने बूते चुनाव लड़ना चाहिए और यदि गठबंधन होता है तो सम्मानजनक गठबंधन होना चाहिए. संताल परगना के सात सुरक्षित सीट पर पुनः विचार कर कम से कम 2 आदिवासी सीट पर चुनाव लड़ा जाये. इससे पूर्व जिलाध्यक्ष महेश राम ने अतिथियों का स्वागत किया. मंच का संचालन महबूब आलम ने व धन्यवाद ज्ञापन अली इमाम ने किया. मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डाॅ सुशील मरांडी, राजा मरांडी, प्रो मनोज अम्बस्ट, संजीत सिंह, अरविंद कुमार, शहरोज शेख, सागेन मुर्मू, सुनील हेंब्र, राजीव जायसवाल, सत्यनारायण यादव, अशोक सिंह, मार्था हांसदा, छबी बागची, सुनील किस्कू, स्टीफन बेसरा, रोमी इमाम, स्टीफन मरांडी, योगानंद सरकार, सुबोध मंडल, मजीद अंसारी, प्रभाकर मिश्रा, दशरत मंडल, रुपेश सिंह, चंद्रशेखर यादव, जयकांत मंडल, पोरेस सोरेन, नीम चंद्र मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version