खुशनसीब हाेउंगा, अगर हमें बाबा बासुकिनाथ की धरती में बसंत सोरेन स्थानीयता दे देंगे : हिमंता

बसंत सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा था कि एक डुप्लिकेट नाम वाला मुख्यमंत्री इतना घूम रहा हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 12:06 AM

दुमका. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने झामुमो के दुमका प्रत्याशी तथा मुख्यमंत्री के भाई के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वे खुशनसीब होंगे, अगर हमें बाबा बासुकिनाथ की धरती पर बसंत सोरेन स्थानीयता दे देंगे. दरअसल, बसंत सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा था कि एक डुप्लिकेट नाम वाला मुख्यमंत्री इतना घूम रहा हैं कि उन्हें उनके प्रदेश की जनता भी भूल चुकी है. आचार संहिता खत्म हो जाए, तो उन्हें विशेष आग्रह कर यहां का वोटर आई-कार्ड दिलवा देना चाहिए, ताकि वे स्थायी रूप से यहां रहे. असम के सीएम ने उन आरोपों पर पलटवार किया कि लोग उन्हें आग लगानेवाला कहते हैं. उन्होंने कहा कि वे आग लगाते हें घुसपैठियों के खिलाफ, जैसे हनुमान ने लंका में लगायी थी. उन्होंने कहा कि हर मुस्लिम घुसपैठिया नहीं है, पर मुस्लिमों की आबादी यहां हर पांच साल में बढ़ रही है. यह कैसे बढ़ रही है. एक परिवार में दस-बीस बच्चे जन्म नहीं ले रहे हैं. अगर नहीं ले रहे, तो इसका मतलब है बाहर से लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां आदिवासी की संख्या घट रही है. यह चिंता की बात है. उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं के मनभेद को पाटे जाने की भी चर्चा की और टिकट वितरण से असंतुष्ट भाजपा नेताओं व अन्य कार्यकर्ताओं को मना लिए जाने की बात करते हुए कहा कि अब दुमका जिला भाजपा में कोई असंतुष्ट नहीं है. सभी नेता एवं कार्यकर्ता मिलजुल कर भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए कार्य करेंगे. जामा विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे सरसाबाद पंचायत के मुखिया सह भाजपा नेता राजू पुजहर का विशेष तौर पर उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राजू पुजहर एवं भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू में अब कोई मतभेद नहीं है. दोनों एक ही बाइक पर चलकर नामांकन के लिए आए हैं. दोनों की जोड़ी राम एवं लक्ष्मण की जोड़ी है. अब राम एवं लक्ष्मण अर्थात सुरेश मुर्मू एवं राजू पुजहर मिलजुल कर जामा में भाजपा को विजयी बनायेंगे तथा जामा ही नहीं पूरे संताल परगना को बांग्लादेशी घुसपैठिये रूपी रावण से मुक्त करायेंगे. प्रत्याशी सुनील सोरेन ने कहा कि जनता ने मुझे विजय का आशीर्वाद दिया तो अपने विधायक से मिलने के लिए उन्हें को किसी माध्यम की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक जितना चुनाव जीता है सब में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के परिवार के सदस्यों को ही हराया है. चाहे जामा से विधानसभा में दुर्गा सोरेन हों या लोकसभा चुनाव में स्वयं शिबू सोरेन हों. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो इस बार दुमका विधानसभा क्षेत्र से शिबू सोरेन के परिवार के एक और सदस्य को चुनाव में पराजित करने का श्रेय उन्हें मिलेगा. प्रत्याशी परितोष सोरेन ने कहा कि झूठे वादे कर वर्तमान सरकार सत्ता में आई थी. लेकिन उनके सारे वादे झूठे निकले. अब झामुमो एवं उसके नेतृत्व वाली राज्य सरकार से उन वादों का हिसाब मांगने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद भाजपा पूरी मजबूती से एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, देवेंद्र कुंवर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पूरे राज्य की जनता को ठगा है. युवा बेरोजगार, महिला, किसान सभी प्रताड़ित हो रहे हैं. दुमका में ओबीसी वर्ग का आरक्षण शून्य है. चुनाव में जीत मिलने के बाद दुमका में ओबीसी वर्ग का आरक्षण फिर से लागू होगा. सभा में नवादा के सांसद विवेक ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, प्रभारी सतेंद्र कुमार, सीताराम पाठक, रविकांत मिश्र एवं अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version