रंगदारी वसूलने के लिए कल्याणपुर में चिलचिलाती धूप में घंटों रोके रखी बाराती गाड़ी, युवक की मौत, पुलिस तहकीकात में जुटी

रविवार की शाम काठीकुंड थाना क्षेत्र के झिकरा गांव से आमझारी-कल्याणपुर मार्ग होकर महेशपुर थाना बरकियारी-ओलोड़ गांव बारात गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 11:04 PM

गोपीकांदर. दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर-आमगाछी मार्ग पर महेश्पुर थाना के बरकियारी ओलोड़ गांव से लौट रहे बाराती में से 32 साल के एक युवक की मौत हो गयी. सड़क किनारे खेत से इस युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान झिकरा गांव के संतोष राय 32 वर्ष पिता चंद्रमोहन राय काठीकुंड थाना के रूप में हुई है. मृतक के साथी राजकुमार राय और झिकरा गांव के लोगों ने बताया कि रविवार की शाम काठीकुंड थाना क्षेत्र के झिकरा गांव से आमझारी-कल्याणपुर मार्ग होकर महेशपुर थाना बरकियारी-ओलोड़ गांव बारात गयी थी और सोमवार की सुबह बारात वापस लौटी तो कल्याणपुर गांव के करीब 11 संख्या में युवकों ने बारात गाड़ी को यह कह कर रोक दिया कि रविवार की शाम बारात जाने के क्रम में बारात में शामिल लोगों के द्वारा कल्याणपुर गांव पार करते समय शोरगुल किया गया था. कल्याणपुर के गाड़ी रोकने वाले युवकों ने बारातियों को रोक दिया और यह कहने लगे की 10000 रुपये वे लोग दें, फिर बारात गाड़ी को लेकर जाएं. राजकुमार ने आगे बताया कि घंटों गाड़ी रोकने से लोग चिलचिलाती धूप में भूख और प्यास से बाराती तड़पते दिखे. गाड़ी में काफी बाराती उपस्थित थे. सभी लोग गाड़ी से उतर गया. गाड़ी से उतरने से बाराती लोग खेत बहियार में धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे तो कुछ रोड किनारे पर बैठे रहे. करीब 12 बजे बरातियों की बैंड पार्टी का सारा समान लेकर बरातियों को यह कहकर छोड़ा गया कि 10000 हजार पैसा लाओ फिर बैंड वाला सामान लेकर जाओ. जब लोग घर को जाने लगा तो संतोष राय पेड़ के नीचे सोया हुआ था. उसके साथी सत्यनारायण राय उसे उठाने गया तो देखा कि उसका संतोष मृत पड़ा हुआ है. घटना की सूचना घर वालो और गोपीकांदर थाना को दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही साथ कुछ देर बाद काठीकुंड सर्किल इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल भी घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बरातियों को घंटों जबरन बंधक बनाकर पैसे की मांग करने से भूख और प्यास से संतोष की मृत्यु हुई है. इधर, थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने बताया कि घटना कैसे हुई अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर एक बिन्दु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही घटना की जानकारी मिल पायेगी. मृतक के परिजन के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन मिलने पर पुलिस आवेदन के आधार पर कार्रवाई करेगी. पुलिस ने बाराती गाड़ी रोकने वाले पांच युवकों का नाम पता दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version