छात्र-छात्राओं को टीसी न देकर निकटवर्ती मध्य या उच्च विद्यालय में नामांकन करवाने का निर्देश

विद्यालय परिसर की साफ सफाई सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:40 PM

शिकारीपाड़ा. प्रखंड परिसर में एमडीएम स्टीयरिंग कमिटी की बैठक बीडीओ एजाज आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें मीनू के अनुसार एमडीएम की संचालन, मतदान कर्मियों के लिए बूथ में भोजन बनवाने, विद्यालय में नये सत्र में बच्चों के नामांकन, ठहराव, विद्यालय परिसर की साफ सफाई सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान बीइइओ अमिताभ झा ने शिक्षकों को बूथ वाले विद्यालयों में रविवार या अवकाश की स्थिति में एक शिक्षक उपस्थित रहने, छात्र छात्राओं को टीसी न देकर निकटवर्ती मध्य या उच्च विद्यालय में नामांकन करवाने, नये सत्र में नामांकन के लिए पोषक क्षेत्र में घर घर भ्रमण करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ व बीइइओ के अलावा सीओ कपिलदेव ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा, सीडीपीओ कुमारी रंजना, एमडीएम के जिला नोडल पदाधिकारी अनुराग मिंज, प्रवीण कुमार सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि जॉर्ज पी हेंब्रम, सिलवेस्टर सोरेन, संयोजिका सविता देवी , मीनू मरांडी, मर्शिला हांसदा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version