हेमंत सोरेन सरकार के झूठे वादे से ऊब चुकी है जनता : विरंची
प्रत्येक शक्ति केंद्र एवं बूथों पर 23 अगस्त को रांची जाने की योजना बने और आज से ही दीवार लेखन का कार्य प्रारंभ
दुमका. भाजयुमो के युवा आक्रोश रैली सह योजना सम्मेलन बुधवार को अग्रसेन भवन में रूपेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से बोकारो के विधायक विरंची नारायण उपस्थित रहे. श्री नारायण ने कहा कि 23 अगस्त को भाजयुमो के नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन मोरहाबादी मैदान में किया जायेगा. प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री आवास का घेराव युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे. दुमका जिला के चारों विधानसभा से बीस हजार की संख्या में युवा मोर्चा और पार्टी के कार्यकर्ता जायेंगे. कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के झूठे वादे से जनता ऊब चुकी है. युवाओं को 5 लाख प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा विफल साबित हुआ है. राज्य में भय भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. राज्य की महिलाएं बहन बेटी असुरक्षित महसूस कर रही है. ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसे हेमंत सोरेन ने ठगा नहीं इसीलिए भाजयुमो के बैनर तले हेमंत सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने ले लिया है. कहा कि तैयारी के लिए अब जिला के बाद सभी मंडलों में तथा प्रत्येक शक्ति केंद्र एवं बूथों पर 23 अगस्त को रांची जाने की योजना बने और आज से ही दीवार लेखन का कार्य प्रारंभ हो. मौके पर जिलाध्यक्ष गौरवकांत, पूर्व सांसद सुनील सोरेन व अभयकांत प्रसाद, पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व जिला अध्यक्ष निवास मंडल, परितोष सोरेन, अमरेंद्र सिंह मुन्ना, महामंत्री मनोज पांडेय, उपाध्यक्ष पवन केशरी, विवेकानंद राय, बबलू मंडल, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, मार्शल ऋषि राज टुडू, सोनी हेंब्रम, गुंजन मरांडी, अविनाश सोरेन, प्रिया दत्त सिंह, अमन राज, दिप्तांशु कोचगवे, मनीष कुमार, वासुदेव झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है