झारखंड क्रांति सेना संताल परगना में उतारेगी प्रत्याशी
पक्ष और विपक्ष दोनों ने बारी-बारी से सत्ता में रहकर झारखंड और झारखंडियों को ठगने का काम किया
दुमका. झारखंड क्रांति सेना राजनीतिक दल के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसे लेकर केंद्रीय अध्यक्ष अमर मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई तथा चुनाव में प्रत्याशी उतारे जाने की घोषणा की गयी. केंद्रीय अध्यक्ष अमर मरांडी ने कहा कि झारखंड बने 24 वर्ष हो गए हैं. पक्ष और विपक्ष दोनों ने बारी-बारी से सत्ता में रहकर झारखंड और झारखंडियों को ठगने का काम किया है, लिहाजा झारखंड क्रांति सेना को तीसरे विकल्प के रूप में राजनीतिक में आना पड़ा. केंद्रीय महासचिव राजीव बास्की ने कहा कि झारखंड के पढ़े-लिखे शिक्षित बेरोजगार छात्र वर्तमान सरकार के कार्यों से त्रस्त है. इसके कारण रोजगार विहीन युवा रोजगार के तलाश में अन्य राज्य पलायन कर रहे हैं, जबकि झारखंड राज्य खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के बावजूद यहां के आम आवाम रोजगार के लिए तरस रहे हैं. निखिल मुर्मू ने कहा कि झारखंड क्रांति सेना इस बार की विधानसभा चुनाव में संताल परगना के कई सीटों पर अपना प्रत्याशी को उतार कर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. डॉ सुशील मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार जिन मुद्दों के साथ चुनाव जीती थी. उन सभी मुद्दों पर खरा नहीं उतर पायी. उन्हें निराशा ही हाथ लगी. मौके पर सेवानिवृत अधिकारी सुशील सोरेन , पीके हेंब्रम, गामालिएल हांसदा के अलावा प्रेम हांसदा, जॉन एमानुएल सोरेन, रवि मरांडी, लवकिशोर टुडू, फ्रांसिस मुर्मू, दिलीप टुडू, राली किस्कू, सुलेश मरांडी, अमित मुर्मू, डेविड हेंब्रम, सनी टुडू, मार्टिन किस्कू, मनोज, राजू हांसदा, डोनाल्ड हांसदा, मुन्ना हेंब्रम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है