दुमका. झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा बैंक सेवियों को माइक्रो एटीएम मशीन का वितरण एक भव्य समारोह दुमका के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की निदेशक विभा सिंह उपस्थित हुए. इस समारोह में बैंक सेवियों को माइक्रो एटीएम मशीन की विशेषता, उसकी उपयोगिता, संचालन के साथ बैंक सेवियों द्वारा प्रदत्त की जानेवाली सेवाओं में सुधार के साथ उसमें बढ़ने वाली पारदर्शिता व विश्वसनीयता की जानकारी दी गयी और प्रशिक्षित किया गया. समारोह में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख के हाथों दुमका, पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले के एक सौ से अधिक बैंक सेवियों को माइक्रो एटीएम मशीन का वितरण कराया गया. इस अवसर पर मंत्री ने लैम्पस-पैक्स को बैंक सेवियों के माध्यम से व्यवसाय वृद्धि पर जोर दिया. बैंक की अध्यक्ष विभा सिंह ने बताया कि यह माइक्रो एटीएम मशीन बेहद अत्याधुनिक प्रणाली से सेवायें प्रदान करता है और ऐसी सुविधा एक-दो गिने चुने प्राइवेट बैंक में ही उपलब्ध है. व्यवसाय के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह मशीन काफी बेहतर है. बैंक के निदेशक चंद्रप्रकाश सिंह ने भी इस माइक्रो एटीएम मशीन को उपलब्ध कराये जाने से ग्राहक सेवाओं को मिलने वाले विस्तार और अन्य लाभों से अवगत कराया. साथ ही खाता खोलने, जमा-निकासी के तरीके की जानकारी दी. मौके पर कौशलेंद्र सिंह, सरोज सिंह, दुमका शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, पाकुड़ शाखा प्रबंधक शुद्धसत्व मंडल, पालाजोरी शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार, चितरा शाखा प्रबंधक मनोज अब्राहम सोरेन, बरहरवा शाखा प्रबंधक संजय क्रिस्टोफर टुडू, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार मांझी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है