योग दिवस पर नदारद रहे 30 कोर्ट कर्मियों को शो-कॉज
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय दुमका में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
दुमका कोर्ट. व्यवहार न्यायालय दुमका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नदारद रहनेवाले तीस न्यायालय कर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. इन सभी से स्पष्टीकरण पूछ लिया गया है. दरअसल, इस बार भी इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी और न्यायालय कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने का आदेश दिया गया था लेकिन 25-30 न्यायालय कर्मी किसी कारणवश इस योग शिविर में उपस्थित नहीं हो पाये, लिहाजा वैसे कर्मियों को दो दिनों के अंदर कारणपृच्छा नोटिस का जवाब दाखिल करने को कहा गया है. यह बतादें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय दुमका में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पीडीजे और सभी न्यायिक पदाधिकारी और न्यायालय कर्मी उपस्थित हुए थे. इन सभी को योगाभ्यास योगाचार्य संतोष कुमार गोस्वामी ने कराया. योग के विभिन्न आयाम में कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, सिरसासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, सूर्य नमस्कार, अर्ध चक्रासन जैसे कई योगासन करवाया गया एवं योग से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया. यह नोटिस व्यवहार न्यायालय के रजिस्ट्रार जावेद खान ने जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है