मासिक लोक अदालत में 31 वादों का हुआ निष्पादन

डीएलएसए सचिव उत्तम सागर राणा द्वारा बताया गया कि मासिक लोक अदालत में न्यायालय में लंबित वादों के

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 8:22 PM

दुमका कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष की अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें दो अस्थायी बेंच का गठन कर मामले की सुनवाई की गयी. डीएलएसए सचिव उत्तम सागर राणा द्वारा बताया गया कि मासिक लोक अदालत में न्यायालय में लंबित वादों के अलावा दुमका जिला में स्थित विभिन्न विभागों के फौजदारी संबंधी मामलों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर निपटारा किया गया. बेंच नंबर 1 में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अधिवक्ता कामोद नारायण झा एवं ओमियो कुमार मांझी थे. वहीं, दूसरे बेंच में एसडीजेएम मोहित चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी विनीत कुमार, अधिवक्ता नीरज कुमार दीक्षित उपस्थित थे. इस तरह कुल 31 वादों का निष्पादन दोनों बेंचों के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version