दुमका. भारती एयरटेल फाउंडेशन और मवि दलाही के संयुक्त प्रयास से बच्चों ने समर कैंप के दौरान मूर्तिकला के तकनीक को सिखा. भारती एयरटेल फाउंडेशन दुमका जिले के पांच प्रखंड क्रमशः दुमका, मसलिया, जरमुंडी, जामा और रानीश्वर के चयनित 35 विद्यालयों में क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम का संचालन कर रही है, जिसके अनुरूप प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालय के बच्चों को समर कैंप सह स्किल फेस्ट का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के स्किल को सिखा कर उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए प्रयास कर रही है. इस क्रम में मसलिया प्रखंड के मध्य विद्यालय दलाही के छात्र-छात्राओं को मूर्तिकला तकनीक से अवगत कराया गया, ताकि बच्चे इसे भविष्य में इसे अपने आजीविका से जोड़ सकें. प्रशिक्षक पिंटू पाल और मंटू पाल के निर्देशन में इस पांच 5 दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यालय के बच्चों ने इस हुनर को सीखा, प्रशिक्षण के दौरान इन्होंने बताया कि मूर्ति बनाने कि कला भी हमारे आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है बच्चे इसे सीख कर अपना जीविकोपार्जन आसानी से चला सकते हैं. प्रशिक्षण में विद्यालय प्रधान स्नेहलता किस्कू, शिक्षक – गौतम कुमार गोराई, श्रीनिवास महतो, भारती एयरटेल फाउंडेशन से राहुल कुमार तथा राजर्षि चाकी इत्यादि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है