कड़बिंधा पुलिस पिकेट में तैनात जवान की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत
दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ी मोड़ और दुम गांव के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जवान
दुमका नगर. दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ी मोड़ और दुम गांव के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जवान की मौत हो गयी. मृतक प्रेम मुर्मू(45) मसलिया थाना क्षेत्र के पथराबाद गांव का रहनेवाला था. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात वह बाइक लेकर दुमका से कडबिंधा जा रहा था. ठाड़ी मोड़ और दुम गांव के बीच अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को देर रात फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को पुलिस लाइन मैदान ले जाया गया. जहां जवान को सलामी दी गयी. सलामी में जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, सार्जेंट मशांग हांसदा, मेजर रमेश कुमार मंडल, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल थे. प्रेम मुर्मू 2009 में दुमका जिला बल में योगदान किया था. मृतक की पत्नी प्रियता हेंब्रम ने बताया कि वह कडबिंधा पुलिस पिकेट में पदस्थापित था. चुनाव ड्यूटी से आने के बाद कडबिंधा पिकेट में तैनात थे. वह दो बच्चों का पिता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है