23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पथ निर्माण योजनाओं के भू-अर्जन के प्रस्ताव को दी गयी मंजूरी

उपायुक्त से प्राप्त तीन पथ निर्माण परियोजना के भू-अर्जन के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया

दुमका. जिला परिषद अध्यक्षा जॉयस बेसरा की अध्यक्षता में जिला परिषद के योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य विषयों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर बिंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक में जानकारी दी गयी की जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछले बैठक में उठाए गए बिजली पानी की अधिकांश समस्याओं का निराकरण संबंधित विभाग द्वारा किया जा चुका है. बैठक में उपायुक्त से प्राप्त तीन पथ निर्माण परियोजना के भू-अर्जन के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. 15 वीं वित्त आयोग के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सभी सदस्यों से योजनाओं की सूची समर्पित करने के लिए कहा गया ताकि शीघ्र कार्य योजना तैयार किया जा सके. जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के बेहतर एवं त्वरित इलाज के लिए जिलास्तर पर एक नोडल पदाधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया ताकि ग्रामीण को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके. उन्होंने जलवायु परिवर्तन की समीक्षा के क्रम में पौधे लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया. मौके पर डीडीसी अभिजीत सिन्हा, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद प्रीतिलता मुर्मू, जिला परिषद के सदस्य सुलेखा कुमारी, राधिका देवी, सुलोचना देवी, बालमुकुंद यादव, अनिता देवी, सुरेखा सोरेन, जयंत जयंती, ललिता हेंब्रम, मेलो हांसदा, कालेश्वर सोरेन, पार्वती देवी, मीनू मरांडी, सुहागिनी मरांडी, बासंती मुर्मू, विमान कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें