ब्रेन हैमरेज से ग्राम रोजगार सेवक मानवेल सोरेन की मौत, सहकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

सोमवार की रात लगभग ढाई बजे उन्हें चक्कर आया

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:37 PM

रामगढ़. प्रखंड में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक मानवेल सोरेन की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गयी है. मानवेल सोरेन रामगढ़ प्रखंड के सिलठा बी तथा डांड़ो पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत थे. मूल रूप से रामगढ़ प्रखंड के कोआम ग्राम निवासी 52 वर्षीय मानवेल लगभग सोलह वर्ष से ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत थे. वे अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्र छोड़ गए हैं. वे फिलहाल दुमका के श्री अमड़ा में रह रहे थे. श्री अमड़ा स्थित आवास में सोमवार की रात लगभग ढाई बजे उन्हें चक्कर आया तथा वे गिर गये. उनके सहकर्मी ग्राम रोजगार सेवकों के अनुसार ब्रेन हैमरेज के साथ ही उन्हें पैरालाइसिस का अटैक भी हो गया था. परिजनों द्वारा सूचना मिलने पर उनके सहकर्मी उनके घर पहुंचे तथा उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल दुमका में भर्ती कराया, जहां चिकित्सा के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मानवेल सोरेन की मृत्यु की सूचना मिलते ही प्रखंड, अंचल तथा मनरेगा कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ अभय कुमार के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की. मानवेल की पत्नी सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं जबकि एकमात्र पुत्र इंटर का छात्र है.

Next Article

Exit mobile version