जामा. सांसद नलिन सोरेन जामा प्रखंड के लीलातरी गांव पहुंचे और यहां के किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं और परेशानी को जानने का प्रयास किया. बीते दिनों लोकसभा सत्र के दौरान सांसद को लीलातरी के किसानों ने लिखित आवेदन पत्र देकर ध्यानाकृष्ट किया था कि दुमका-भागलपुर रेललाइन बनाने से बरसात के मौसम में पहाड़ का पानी उतरने से सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि की सिंचाई होती थी, रेललाइन बनने से पानी का बहाव दूसरी ओर हो गया है, जिससे किसान चिंतित हैं सांसद से एक नाला बनवाने की मांग की. जिसपर सांसद श्री सोरेन ने इसे लोक सभा सत्र में रखा जिसपर विभाग की ओर से बताया गया कि उक्त रेल लाइन पर दोहरीकरण होना है. सर्वेक्षण के समय सांसद के सुझाव पर सुधारात्मक उपाय करने का आश्वासन दिया गया. उक्त स्थल का सांसद ने भौतिक निरीक्षण किया एवं किसानों को कार्यवाही की जानकारी दी. मौके पर झामुमो जिला सचिव शिव कुमार बास्की, प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, सचिव सत्तार खां, सिद्धार्थ शंकर लाहा, युवा नेता गौतम कुमार दरवे एवं कई किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है