19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में स्पेन की महिला से 7 लोगों ने ढाई घंटे तक किया रेप, पति को पीटकर रस्सी से बांधा, गिरफ्तार 3 आरोपियों को भेजा जेल

दुमका जिले के हंसडीहा के कुंजी गांव में स्पेन की महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में पीड़ित महिला के अंग्रेजी में लिखित बयान पर हंसडीह थाना में गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज हुई है.

दुमका जिले के हंसडीहा के कुंजी गांव में स्पेन की महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में पीड़ित महिला के अंग्रेजी में लिखित बयान पर हंसडीह थाना में गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट में एसआइ अनुपमा सोरेंग द्वारा लिये गये बयान पर आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

3 पन्ने की शिकायत पर महिला के पति ने भी किए दस्तखत

हंसडीहा के थाना प्रभारी संजय कुमार ने भादवि की धारा 376 डी एवं 395 के तहत कांड संख्या 18/2024 में प्राथमिकी दर्ज किया है. वे खुद इस केस के आइओ होंगे. तीन पन्नों की इस शिकायत में 28 वर्षीय पीड़ित महिला के 63 वर्षीय पति का भी हस्ताक्षर है.

शाम में कोर्ट ने 164 के तहत दर्ज किया पीड़िता का बयान

रविवार की शाम पीड़िता का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. एसपी खुद अपनी गाड़ी में पीड़िता व उसके पति को लेकर आये थे. पीड़िता ने अंग्रेजी में बयान दर्ज कराया. वहीं उसके पति का बयान स्पैनिश भाषा में होने के कारण एम्बेसी की मदद ली गयी.

कुंजी गांव के रहनेवाले हैं गिरफ्तार तीनों आरोपी

दुमका पुलिस ने सात में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार कर जेल भेजे गये आरोपियों में राजन मरांडी, प्रदीप किस्कू व सुखलाल हेम्ब्रम हैं. ये तीनों कुंजी गांव के ही अलग-अलग टोले के रहनेवाले बताये जा रहे हैं.

  • शाम 7:30 बजे से रात के 10 बजे तक 7 दरिंदों ने विदेशी महिला की अस्मत लूटी
  • फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल, साथ ले गई सैंपल
  • एसपी खुद अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे कोर्ट, पीड़िता का 164 के तहत दर्ज कराया बयान
  • महिला के परिचित 3 लोग पहुंचे अस्पताल, ली जानकारी
  • फरार आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एसआइटी की छापेमारी जारी

शनिवार की देर रात पकड़े गये इन 3 युवकों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. जानकारी के अनुसार, रात में ही चिकित्सकों ने तीनों युवकों का ब्लड सैम्पल लिया है. इनका कपड़ा भी जब्त किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. दो चिकित्सकों ने आरोपियों की जांच की.

प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया : नशे में थे सभी युवक

गैंगरेप की पीड़िता 28 वर्षीय स्पेनिश महिला ने अपने बयान में यह खुलासा किया है कि सात दरिंदों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और इससे पहले उसे और उसके पति के साथ मारपीट की थी. तीन युवाओं ने उसके पति से पहले तो झगड़ा करना शुरू किया. उसके साथ अभद्र व्यवहार किया.

Also Read : Jharkhand: स्पैनिश महिला टूरिस्ट से गैंगरेप के 3 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, 164 के तहत दर्ज होगा पीड़िता का बयान

मारपीट करने के बाद उनके दोनों हाथों को उनलोगों ने बांध दिया था. अन्य चार ने उसे (पीड़िता को) एक चाकू दिखाते हुए जमीन पर पटक दिया. पैरों से मारा. घूंसे भी मारे और उसके साथ इन चारों ने पहले बारी-बारी से बलात्कार किया. फिर वह तीन व्यक्ति भी आये, जिसने उसके पति को बांध रखा था. कुल सात लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया. मारपीट की. सभी नशे में थे.

हीरे जड़े प्लेटिनम की अंगूठी, 300 डॉलर व 11000 रुपये छीने

पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि उनके पति से इन आरोपियों ने स्वीस नाइफ, पीड़िता की जर्मन स्मार्ट वॉच, काले रंग के इयरपॉड, काले रंग की पर्स, एक क्रेडिट कार्ड, 300 अमेरिकन डॉलर, भारतीय रुपये करीब 11000, कुछ बंगलादेशी सिक्के, एक स्टील के चम्मच व कांटे छीन लिए.

Also Read : झारखंड शर्मसार, स्पेन की महिला पर्यटक से दुमका के हंसडीहा में सामूहिक बलात्कार, 3 पकड़ाए

गैंगरेप, मारपीट और लूटपाट के बाद सभी सातों आरोपी घटनास्थल से भाग गये. पीड़िता ने अपने बयान में इन सभी आरोपियों का हुलिया भी बताया है और उनके पहनावे आदि के बारे में भी चर्चा की है. साथ ही दावा किया है कि उन्हें अगर सामने लाया गया, तो वे सभी सातों को देखकर पहचान लेंगी.

पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में हुई गैंगरेप की पुष्टि

गैंगरेप पीड़िता स्पेनिश टूरिस्ट की मेडिकल टेस्ट के रिपोर्ट आ गयी है, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गयी है. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना घटित होने की पुष्टि हुई है. महिला के साथ दुष्कर्म, मारपीट व लूटपाट करने के जिन चार अन्य आरोपियों के नाम आये थे, उनके नाम-पता का सत्यापन किया जा चुका है. अगर इनके अलावा सहयोगी के रूप में किसी का नाम या संलिप्तता की बात सामने आयेगी, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा.

पीड़िता को मिलेगा मुआवजा, स्पीडी ट्रायल की होगी पहल

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि इस तरह की घटना की पीड़िता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा की राशि प्रदान की जायेगी. इस तरह के मामलों में पांच से 10 लाख रुपये मुआवजा का प्रावधान है. कोशिश होगी कि इससे भी अधिक मुआवजा उन्हें मिले. एसपी ने बताया कि सभी अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के उपरांत स्पीडी ट्रायल चलवाने की अपील की जायेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी, ताकि यह नजीर बने.

Also Read : दुमका : दुष्कर्म पीड़िता को पीजेएमसीएच से सर्किट हाउस में कराया गया शिफ्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें