दुमका : विधायक बसंत सोरेन खुटोजोरी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन
सरकार की नई योजनाओं जैसे अबुआ आवास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, साइकिल, कृषि क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार शुरू किया जाएगा. लोग अपना-अपना फरियाद लेकर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
मसलिया प्रखंड के खुटोजोरी पंचायत में शुक्रवार को स्थानीय विधायक बसंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. सभी विभाग के लिए अलग-अलग स्टॉल लगेगा. कार्यक्रम स्थल पर भी कई योजनाओं की स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया जाएगा. गरीबों व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा. खासकर कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना एवं पशुधन योजना के स्टॉल पर अधिक भीड़ होने की संभावना है. प्रखंड प्रशासन द्वारा इसे लेकर विशेष तैयारी भी की गयी है. पूर्व से आवेदन पत्र वितरण, गांव-गांव में प्रचार प्रसार आदि कराया गया है. लोग अपना-अपना फरियाद लेकर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने हरी झंडी दिखाई
शिविर की जानकारी देने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता रथ निकाला गया, जिसे दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त अभिजित सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढाढा एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती उपस्थित थी. उपायुक्त ने कहा कि सरकार की नई योजनाओं जैसे अबुआ आवास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, साइकिल, कृषि क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि योग्य लाभुक इसका लाभ ले सके.
Also Read: दुमका : संताल परगना के 10121 में महज 83 गांवों के हर घर, स्कूल व आंगनबाड़ी में पेयजल कनेक्शन