दुमका के स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने गुरुवार को शहर के प्रमुख चारों छठघाट का निरीक्षण किया. सबसे पहले वे खुट्टाबांध पहुंचे. जहां समिति के सदस्यों ने विधायक से मिलकर तालाब में छठ व्रतियों की सुरक्षा एवं सज्जा-सजावट के बारे में चर्चा की. खुट्टाबांध छठ पूजा समिति के सचिव अशोक कुमार राउत ने विधायक से तालाब का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की. विधायक श्री सोरेन ने कहा कि छठ पूजा के बाद एक बार आयेंगे, उसके बाद इसे लेकर पहल की जाएगी. बड़ा बांध तालाब के निरीक्षण के दौरान छठ पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ तुषार ज्योति, महेश राम चंद्रवंशी एवं राम मंडल ने सामूहिक रूप से विधायक बसंत सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया. महेश राम चंद्रवंशी ने विधायक से सभी छठ घाटों की रंग-रोगन कराने की मांग की. रसिकपुर बड़ा बांध तालाब का निरीक्षण करने के दौरान विधायक बसंत सोरेन छठ पूजा समिति के सदस्यों ने भी छठ घाट का रंग-रोगन कराने व तीन दिनों तक कोयला डपिंग व लोडिंग का काम बंद करने की मांग की है. दुधानी छठ घाट के सदस्यों ने कहा कि छठ घाट का विकास कराना बहुत जरूरी है क्योकि दिन व दिन छठ व्रतियों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोगों को सूप व डाला रखने के लिए जगह कम पड़ रहा है. मौके पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, प्रशिक्षु आइएएस प्रांजल ढांडा, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, नगर परिषद के पदाधिकारी शीतांशु खलको, शिवा बास्की, विजय मल्लाह, दिनेश मुर्मू, रवि यादव, किशोर यादव, पंकज राउत, अजय सिंह, पराक्रम शर्मा, गौरव झा, मो महबूब, अनमोल राम, ईशान सिंह राजपूत मौजूद थे.
छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार होता है. मंदिर पंडित सुधाकर झा ने बताया कि इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठ माता की पूजा-उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है. बताया कि इसमें 36 घंटों तक कठिन नियमों का पालन करते हुए इस व्रत को रखा जाता है. छठ पूजा का व्रत रखने वाले लोग चौबीस घंटों से अधिक समय तक निर्जल उपवास रखते हैं. इस साल खरना 18 नवंबर शनिवार को है, महिलाएं निर्जला व्रत रखकर सूर्य देव और छठी माता के लिए प्रसाद तैयार करते हैं. पंडित नकुल झा ने बताया कि इस दिन का सूर्योदय सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 05 बजकर 26 मिनट पर होगा. छठ पूजा का संध्या अर्घ्य 19 नवंबर रविवार को दिया जाएगा. सूर्यास्त शाम 05 बजकर 26 मिनट पर होगा. 20 नवंबर सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन सूर्योदय 06 बजकर 47 मिनट पर होगा.
Also Read: Chhath Puja 2023 Video: आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू, जानें नहाय-खाय, विधि और पूजन सामग्री