दुमका. सदर प्रखंड अंतर्गत मुर्गाबनी से कदरछाला के बीच ब्राह्मणी नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा. इस जगह पर उच्चस्तरीय पुल बनाने की मांग लगातार उठ रही थी. विधायक बसंत सोरेन की पहल पर इस उच्चस्तरीय पुल के निर्माण की मंजूरी मिल गयी है. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत मंगलवार को इस पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक बसंत सोरेन ने किया. उन्होंने कहा कि अठारह महीने में इस पुल का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि इससे पहले ही इसका पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण करा लिया जाएगा. बता दें कि पुल का निर्माण 3.42 करोड़ रूपये की लागत से होना है. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य अब्दुस सलाम अंसारी, जिला सचिव शिव कुमार बास्की, प्रखंड अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी, विजय मल्लाह समेत कई लोग मौजूद थे.
विजयपुर-महुआडंगाल के दुर्गापूजा पहुंचे विधायक
दुमका के विधायक बसंत सोरेन मंगलवार की दोपहर श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गापूजा समिति महुआडंगाल-विजयपुर रोड पहुंचे. यहां पूजा समिति के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. समिति के सचिव शंभु राउत समेत अन्य ने बसंत सोरेन से मिलकर उन्हें पूजा पंडाल में आने का आमंत्रण दिया था. इस दौरान उन्होंने मुहल्ले के लोगों से संवाद भी स्थापित किया तथा उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया. उनसे क्षेत्र की महिलाओं ने गलियों की सड़क व नालियों के निर्माण तथा पाइपलाइन से पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की. श्री सोरेन ने इन सभी मांगों पर साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. कहा कि सड़क से पानी का पाइपलाइन अगर गुजरा है, तो उन्हें कनेक्शन सुनिश्चित कराया जायगा तथा सड़क व अन्य समस्याओं किे निराकरण के दिशा में भी ठोस कदम उठाये जायेंगे. श्री सोरेन ने मौके पर मौजूद महिलाओं से जानकारी प्राप्त की कि उन्हें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है कि नहीं. इस दौरान अध्यक्ष अमूल्य पाल व कोषाध्यक्ष विरेंद्र साह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है