11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसलिया में विधायक ने सात सड़कों के निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

16.35 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी 24.20 किलोमीटर लंबी सड़क

मसलिया. दुमका विधायक सह पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने मसलिया के अलग-अलग इलाके की सात सड़कों का भूमि पूजन किया. इन सड़कों की कुल लंबाई 24.20 किलोमीटर होगी और इसकी लागत करीब 16.35 करोड़ रूपये होगी. विधायक सह पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि इन सड़कों को लेकर इलाके की जनता ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनका ध्यानाकृष्ट कराया था. जर्जर सड़क के सुदृढ़ीकरण व कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग लोग लगातार करते थे. कहा मसलिया क्षेत्र में अब जर्जर सड़क न के बराबर दिखेंगे. सड़क अच्छी होने से गांवों के विकास का मार्ग खुलेगा. आवाजाही के लिए लोगों को सहूलियत होगी. जिन सड़कों के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ, उनमें हथबारी से बसमत्ता, खैरबनी से संथाली बेदिया, बड़ा चपूड़िया से जाहेर टोला, बांसकुटिया से बसमत्ता, पटनपुर से दुधीचुंआ एवं पिंडारी से रांगाटांड़ सड़क शामिल है. भूमि पूजन के पश्चात वे मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शरीक हुए. उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफी के सैकड़ो लाभुकों को प्रमाण पत्र का वितरण विधायक ने किया. कहा सिर्फ बकाया माफी ही नहीं बल्कि 200 यूनिट महीना का बिजली बिल फ्री भी किया गया है, बिजली बिल आएगा,लेकिन शून्य बिल होगा. इन क्षेत्र के गरीब जनता जो दो सौ यूनिट से कम बिजली का उपयोग करेंगे उनका बिल जीरो होगा. गरीब लोग जो वर्षों से बिजली बिल नही दे पा रहे थे, उनके लिए सरकार ने यह बड़ी योजना लाकर गरीबों को राहत देने का काम किया है. अब सभी गांव में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हुई है. बिजली कटौती कम हुई है. मौके पर प्रमुख बासुदेव टुडू, निशित वरण गोलदार, कार्यपालक अभियंता सुशील सिन्हा, मनीष कुमार, प्रह्लाद दास, अमिताभ बच्चन सोरेन, रंजीत कुमार, अशीत वरण गोलदार, जयदेव दत्ता, मो कादिर रजा, दशरथ रुज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें