दुमका : सांसद सुनिल सोरेन ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में मैंने ''देव से देश'' की बात की थी, ''राम से राष्ट्र'' की बात की थी. मौके पर भाजपा नेत्री अमिता रक्षित,सुमित्रा देवी, फुटो देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
दुमका : जामा प्रखंड के तरबंधा स्थित सांसद आवास में रविवार को सांसद सुनील सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को इलइडी पर सुना. सांसद सोरेन ने बताया कि पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें यह है कि दो दिन पहले हमसभी देशवासियों ने 75वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया है. इस साल हमारे संविधान के भी 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के स्थापना को75 वर्ष हो रहे हैं. लोकतंत्र का हय पर्व मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में भारत को और सशक्त बनाते हैं. सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम, सबके हृदय में राम. देश के अनेकों लोगों ने इस दौरान राम भजन गाकर उन्हें श्रीराम के चरणों में समर्पित किया. 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने रामज्योति जलायी, दिवाली मनायी. प्रभु राम का शासन, हमारे संविधान निर्माताओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत था. इसलिए 22 जनवरी को अयोध्या में मैंने ”देव से देश” की बात की थी, ”राम से राष्ट्र” की बात की थी. मौके पर भाजपा नेत्री अमिता रक्षित,सुमित्रा देवी, फुटो देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
इग्नू के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे कुलपति
दुमका : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी का 37 वां दीक्षांत समारोह 20 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. आयोजन क्षेत्रीय केंद्र देवघर समेत देश भर के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर किया जा रहा है. मुख्य समारोह इग्नू के नयी दिल्ली मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा. क्षेत्रीय केंद्र देवघर में आयोजित होनेवाले दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इग्नू के देवघर क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निर्देशक डॉ पी सरथ चंद्र से प्राप्त आमंत्रण पर कुलपति डॉ सिंह ने सहमति प्रदान की है. नयी दिल्ली के समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ शामिल होंगे. विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने जानकारी दी.
Also Read: दुमका : पथ निर्माण विभाग ने उपराजधानी में विकास के लिए तैयाार किया डीपीआर