Dumka Murder Case: पढ़ने में तेज अंकिता मैट्रिक में आयी थी फर्स्ट, पिता का बनना चाहती थी सहारा

सिरफिरे आशिक के एक तरफा प्यार की शिकार हुई दुमका की अंकिता पढ़ाई में काफी तेज थी. उसने मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. उसे 60 फीसदी अंक मिले थे. अंकिता अपने पिता के लिए कुछ करना चाहती थी. उनका सहारा बनना चाहती थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 12:22 PM

Dumka Murder Case: सिरफिरे आशिक के एक तरफा प्यार की शिकार हुई दुमका की अंकिता पढ़ाई में काफी तेज थी. उसने मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. उसे 60 फीसदी अंक मिले थे. फिलवक्त अंकिता प्लस टू गर्ल्स हाइस्कूल में पढ़ाई कर रही थी. अंकिता के बारे में उसकी दादी ने कहा कि घर की खुशियां अंकिता के साथ ही चली गयी. वो अपने भविष्य को लेकर काफी सजग थी.

पिता का बनना चाहती थी सहारा

नटखट चुलबुली अंकिता अपने साथ ही घर की सारी खुशियां ले गयी. अंकिता की दादी विमला देवी ने बताया कि उसके दुनिया से जाते ही घर सुना हो गया है. तीन भाई बहनों में मझली थी. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. छोटा भाई सिक्स क्लास का छात्र है. वह घर के बारे में काफी चिंतित थी. पिता संजीव सिंह दूसरे के किराना दुकान के कर्मी है. अंकिता अपने पिता के लिए कुछ करना चाहती थी. उनका सहारा बनना चाहती थी. वह हमेशा पढ़ाई लिखाई पूरी कर नौकरी की बात कहती थी. ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. अब हमारे जीवन में सिर्फ उसकी याद शेष बच गयी.

Also Read: दुमका हत्याकांड: BJP नेता बाबूलाल मरांडी का आरोप, डीएसपी नूर मुस्तफा ने अभियुक्त को बचाने का किया प्रयास

शाहरुख को मिले फांसी की सजा

अंकिता के दादा अनिल सिंह ने बताया कि अंकिता प्लस टू गल्स हाइस्कूल में 12 वीं कक्षा की छात्रा थी. वह पढ़ने लिखने में होनहार थी. मैट्रिक में 60 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी. कहा शाहरुख ने जिस तरह से पोती पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला कर उसकी हत्या की. उसके लिए उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. वे उसे भी उसी तरह तड़प कर मरते देखना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह शराब के नशे की हालत में हमेशा अंकिता को परेशान करता था. जब वह बात नहीं की तो उसने जान मारने की धमकी दी थी. दूसरे दिन उसने सुबह होने से पहले घटना को अंजाम दे दिया.

राह चलते शाहरुख करता रहता था परेशान

नगर थाना क्षेत्र जरूवाडीह की अंकिता प्लस टू गर्ल्स हाइस्कूल के 12वीं कक्षा की छात्रा थी. आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता की सहेली से फोन नंबर लेकर उसे फोन पर आये दिन तंग किया करता था. उसे रास्ते में चलते फिरते भी परेशान किया करता था. घटना के एक दिन से पहले शाम में भी शाहरुख ने अंकिता को जान से मार देने की धमकी दी थी. उससे कुछ घंटे के बाद सोये हालत में आरोपी ने खिड़की से पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. परिजनों का कहना है कि आरोपी अंकिता को फोन पर दोस्ती करने के लिए दबाव देता था. पर अंकिता को उससे बात करना पसंद नहीं था. इस आक्रोश में आरोपी ने अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

Posted By: Rahul Guru

Next Article

Exit mobile version