Dumka Murder Case : एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक की शिकार हुई अंकिता का आज अंतिम संस्कार हुआ. दुमका के बेदिया घाट में अंतिम संस्कार किया गया. उसके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सांसद सुनील सोरेन, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा आदि मौजूद थे. अंकिता को उसके दादा अनिल सिंह ने दी मुखाग्नि दी.
प्रशासन ने मशक्कत के बाद निकली अंतिम यात्रा
बताते चलें कि सुबह अंकिता के घर जरुआडीह में लोगों की भारी भीड़ जमा थी. लोग जेल में बंद आरोपी शाहरुख हुसैन को जनता के हवाले करने की मांग कर रहे थे. बड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने अंकिता के घर से अंतिम यात्रा निकलवायी. अंतिम यात्रा में भारी भीड़ थी. अंतिम यात्रा को लेकर जिला पुलिस के अलावा एसएसबी, आईआरबी, एसआईआरबी और रैपिड एक्शन पुलिस के पुरुष और महिला जवान के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी. विभिन्न संगठनों के आह्वान पर दुमका बाजार आज स्वतःस्फूर्त बंद है.
23 अगस्त को घटी थी घटना
एकतरफा प्यार में विफल रहने के बाद शाहरूख हुसैन नामक युवक ने 23 अगस्त, 2022 को पेट्रोल छिड़कर उसके ही घर में ही जला दिया था. बेहद गंभीर स्थिति में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के क्रम में रविवार को अंकिता की मौत हो गयी.
घटना के बाद आरोपी गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. बताया गया कि आरोपी शाहरुख युवती से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन युवती उससे बात करना पसंद नहीं करती थी. आरोपी हमेशा युवती को परेशान करते रहता था. दोस्ती करने के लिए कई बार दबाव दिया, पर स्वीकार नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसी के आधार पर उसने घर में सोयी युवती के उपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया था. जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गयी थी.