Dumka Murder Case: झारखंड के दुमका की बिटिया को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के आरोपी शाहरुख हुसैन एवं नईम अंसारी की रिमांड पूरी होने के बाद आज शनिवार को इन्हें दुमका कोर्ट में पेश किया गया. रिमांड के 72 घंटे पूरे होने के बाद पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश किया. इसके बाद इन दोनों आरोपियों को दुमका जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि एक तरफा प्रेम में आरोपी शाहरुख हुसैन ने नाबालिग को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया था. बेहद गंभीर स्थिति में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां हफ्तेभर बाद उसकी मौत हो गयी थी.
72 घंटे की मिली थी रिमांड
दुमका की बेटी को जला कर मारने के आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम उर्फ छोटू खान को नगर थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. रिमांड को लेकर दुमका पुलिस ने विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा के न्यायालय में आवेदन दिया था. न्यायालय ने दलील सुनने के बाद दोनों आरोपियों को 72 घंटे की रिमांड पर दिया था.
परिवार का सहारा बनना चाहती थी पीड़िता
पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी को लेकर उनलोगों के काफी अरमान थे. बेटी पढ़-लिखकर परिवार का सहारा बनना चाहती थी. वह खुद तो पढ़ती ही थी, उनको भी घर चलाने में मदद करती थी. पिता व दादा ने कहा कि बेटी तड़प-तड़प कर मरी है, लिहाजा उसके हत्यारे को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
झारखंड के दुमका मर्डर केस को लेकर पूरे राज्य में उबाल है. सीएम हेमंत सोरेन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता राशि दी. इसके साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल कर मामले की सुनवाई की जायेगी. झारखंड हाईकोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra