सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार को दिया अल्टीमेटम, कल कपिल मिश्ना व मनोज तिवारी आएंगे दुमका
दुमका की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई में निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उनकी मांग है कि डीएसपी नूर मुस्तफा पर कार्रवाई हों. साथ ही साथ कल कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी भी दुमका आएंगे.
दुमका : दुमका की बेटी अंकिता सिंह को न्याय दिलाने की लड़ाई में 31 अगस्त को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के साथ दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी व दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा दुमका आयेंगे. 31 को दिल्ली की फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट लैंड करने के बाद तीनों भाजपा नेता दुमका के लिए रवाना हो जायेंगे. सांसद डॉ निशिकांत ने दुमका के डीएसपी नूर मुस्तफा को लेकर हेमंत सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. सांसद ने आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार के पास 48 घंटे का वक़्त है.
जब तक झारखंड सरकार डीएसपी नूर मुस्तफ़ा जैसे भ्रष्टाचारी पुलिस पदाधिकारी की बरखास्तगी नहीं करती है, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. अंकिता को न्याय मिलकर रहेगा. बहू, बेटी व बहन की सुरक्षा के लिए सरकार को झकझोर कर रख देंगे. सांसद ने कहा है कि अंकिता के परिजनों को एक करोड़ रुपये तक मदद की जायेगी. इसके लिए चंदा इकठ्ठा किया जा रहा है.
दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी अंकिता प्रकरण पर ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा है कि एक निर्धन पिता की बहादुर बेटी अंकिता के परिजनों से मिलने जायेंगे, जिस माता-पिता की बेटी यूं छीन ली जाये उनका दर्द कितना असहनीय होगा. आइये मिलकर इस परिवार का सहारा बनें. कपिल मिश्रा के अपील पर देशभर से बड़े पैमाने पर लोगों ने चंदा देना भी शुरू कर दिया है. अब तक 25 लाख रुपये तक चंदा जुटा लिये गये हैं.
Posted By: Sameer Oraon