16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका हत्याकांड: अंकिता के हत्यारों का केस नहीं लड़ेंगे जिले के कोई वकील, ADG ने सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

दुमका की बेटी अंकिता की हत्या करने वाले आरोपियों के लिए जिले का कोई भी वकील केस नहीं लड़ेगा. कल जिला अधिवक्ता संघ ने कल हुई बैठक में ये फैसला लिया है. तो वहीं एडीजी ने भी इस मामले पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है.

दुमका की बेटी अंकिता की हत्या की घटना की निंदा दुमका जिला अधिवक्ता संघ ने की है. गुरुवार को अधिवक्ताओं ने आरोपी शाहरुख व नईम का केस नहीं लड़ने का प्रस्ताव पारित किया है. संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निर्णय हुआ कि अंकिता की हत्या के आरोपियों का केस कोई भी वकील नहीं लेगा.

चार्जशीट सौंपने की तैयारी में पुलिस :

अंकिता हत्याकांंड में हाइकोर्ट के आदेश पर पुलिस सात दिनों में चार्जशीट तैयार कर सौंपने में जुट गयी है. आरोपी शाहरुख व नईम से पुलिस पूछताछ कर रही है. संभावना है कि पुलिस इस केस को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएट करायेगी कि कैसे दोनों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया.नाबालिग के कमरे में रखे चीजों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

एडीजी ने सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट :

अंकिता मामले में एडीजी मुख्यालय मुरारी लाल मीणा ने प्रारंभिक रिपोर्ट डीजीपी नीरज सिन्हा को सौंप दी है. इसमें मुख्य आरोपी शाहरूख हुसैन को उसी दिन गिरफ्तार कर लिये जाने की बात कही गयी है. उसके सहयोगी नईम खान को 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया. कहा गया है कि जांच कमेटी में शामिल सीआइडी आइजी विक्रांत मिंज दुमका में कैंप कर रहे हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें