Loading election data...

दुमका मर्डर केस: अंकिता की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, घाट पर डीसी-एसपी मौजूद

दुमका की बेटी अंकिता के अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर अंतिम यात्रा निकाली गई है. वहीं अंतिम यात्रा में दुमका सांसद सुनील सोरेन सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 11:19 AM

Dumka News: दुमका की बेटी अंकिता के अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर अंतिम यात्रा निकाली गई है. वहीं अंतिम यात्रा में दुमका सांसद सुनील सोरेन सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं. अंकिता (Dumka Ankita Muder case) की अंतिम क्रिया बेदिया घाट में होगी. किसी भी तरह की अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए दुमका के उपायुक्त और एसपी मौजूद हैं. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.

क्या है मामला

एकतरफा प्यार में विफल रहने के बाद शाहरूख हुसैन नामक युवक ने 12वीं की छात्रा पर गत 23 अगस्त, 2022 को पेट्रोल छिड़कर उसके ही घर में ही जला दिया गया था. बेहद गंभीर स्थिति में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया था. घटना के तुरंत बाद आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. बताया गया कि आरोपी शाहरुख युवती से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन युवती उससे बात करना पसंद नहीं करती थी. आरोपी हमेशा युवती को परेशान करते रहता था. दोस्ती करने के लिए कई बार दबाव दिया, पर स्वीकार नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसी के आधार पर उसने घर में सोयी युवती के उपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया था. जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गयी थी.

Also Read: Dumka Murder Case: पढ़ने में तेज अंकिता मैट्रिक में आयी थी फर्स्ट, पिता का बनना चाहती थी सहारा

Next Article

Exit mobile version