दुमका : फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो लोगों की इलाज के दौरान हुई मौत
दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पायी है. अस्पताल सूत्र के अनुसार एक नवंबर को जरमुंडी सीएचसी से रेफर वृद्ध को गंभीर हालत में पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
देवघर जिला अंतर्गत पालोजोरी थाना क्षेत्र के फाड़ा सिमल गांव में कीटनाशक खाये युवक की इलाज के दौरान फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक उदय पुजहर(27) फाड़ा सिमल गांव का रहनेवाला था. मृतक की मां शिवा देवी ने बताया पिता के देहांत के बाद वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था. प्रत्येक दिन की तरह वह सोमवार की सुबह काम करने पालोजोरी बाजार गया था. जहां से करीब तीन बजे घर लौटा तो मां ने खाना खाने को कहा. कुछ नही बोला अचानक मुंह से झाग निकलने लगा और बेहोश हो गया. ग्रामीणों की सहायता से उसे बेहोशी की हालत में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक हालत को देखते हुए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना को दे दी गयी है.
वृद्ध की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई मौत
दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पायी है. अस्पताल सूत्र के अनुसार एक नवंबर को जरमुंडी सीएचसी से रेफर वृद्ध को गंभीर हालत में पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा शव को परिजनों के इंतजार में पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है. इसकी सूचना नगर थाना को दे दी गयी है. जानकारी के मुताबिक वृद्ध को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसलिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
Also Read: दुमका: फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में डॉक्टरों की कमी, बच्चों को हो रही है परेशानी