दुमका : जामा में आपकी आपकी योजना आपकी सरकार 24 से, जाने कब कहां होंगे कार्यक्रम

26 दिसंबर को छैलापाथर के पंचायत भवन परिसर के बगल में शिविर का आयोजन स्थल निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रखंड व अंचल में संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का स्टाॅल लगाकर लोगों के समस्याओं को संग्रह कर निष्पादित किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 12:05 PM

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम का शुभारंभ 24 नवंबर से तपसी पंचायत भवन के बगल मैदान में होना है. क्रमवार 25 नवंबर को सिमरा के धनाडीह मवि परिसर के बगल में, 28 नवंबर को ढोड़ली पंचायत के ग्राम दुम्मा स्थित मैदान में, 29 नवंबर को सिकटिया पंचायत के बलवा मैदान में, 30 नवंबर को आसनसोल कुरवा पंचायत के महुआटांड मैदान में, 2 दिसंबर को खटंगी पंचायत के उच्च विद्यालय चोरकट्टा मैदान में, 4 दिसंबर को नाचनगरिया पंचायत के चिहरबनी मैदान में, 6 दिसंबर को चिकनिया के चांदनी चौक मैदान में, 8 दिसंबर को भैरोपुर के गुंदली डंगाल फुटबॉल मैदान में, 9 दिसंबर को मोहुलबना पंचायत सचिवालय परिसर में, 11 दिसंबर को लगला पंचायत के बिराजपुर विद्यालय के पास मैदान में, 12 दिसंबर आसनजोर पंचायत के कुरमन फुटबॉल मैदान में, 13 दिसंबर को बारा पंचायत के भौंरा फुटबॉल मैदान के पास होगा.


26 दिसंबर को खत्म होगा कार्यक्रम

14 दिसंबर को थानपुर पंचायत के थानपुर विद्यालय के पास, 15 को नावाडीह पंचायत के मवि नावाडीह के पास, 16 दिसंबर को भटनिया पंचायत के फ़ारासिमल खेल मैदान के पास, 18 को पलासी पंचायत के लकड़दिवानी फुटबॉल खेल मैदान में, 19 को सरसाबाद पंचायत के महारो मिशन के बगल में सरसाबाद फुटबॉल मैदान के पास, 20 को टेंगधोवा पंचायत के सांपडहर मैदान में, 21 भूटोकोरिया पंचायत के भूटोकोरिया स्कूल के पास, 22 को चिगलपहाड़ी पंचायत के विद्यालय के बगल मैदान में, 23 दिसंबर को बेदिया पंचायत के यूएमएस बेदिया के बगल में और 26 दिसंबर को छैलापाथर के पंचायत भवन परिसर के बगल में शिविर का आयोजन स्थल निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रखंड व अंचल में संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का स्टाॅल लगाकर लोगों के समस्याओं को संग्रह कर निष्पादित किया जाना है.

Also Read: दुमका : स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले विधायक नलिन सोरेन, जनहित में सरकार करा रही है कई काम

Next Article

Exit mobile version