दुमका, एसकेएमयू परीक्षा विभाग द्वारा कुल 11 परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी 10 से 24 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय का आधिकारिक वेबसाइट से भर सकते हैं. जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने बताया कि परीक्षा प्रपत्र भरने के बाद परीक्षार्थी को फॉर्म का हार्ड कॉपी अपने संबंधित महाविद्यालय में 25 से 28 नवंबर के बीच जमा करना होगा.
-
बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर, सत्र 2020-24
-
बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर, सत्र 2019-23
-
बीपीटी सेमेस्टर-7, सत्र 2018-22
-
बीएससी ओफ्थाल्मिक थर्ड ईयर, सत्र 2020-23
-
बीएससी एमएलटी थर्ड ईयर, सत्र 2020-23
-
बीफार्मा सेमेस्टर-4, सत्र 2020-24
-
बीफार्मा सेमेस्टर-5, सत्र 2019-23
-
बीफार्मा सेमेस्टर-7, सत्र 2018-22
-
एलएलबी सेमेस्टर-1 स्पेशल ओल्ड कोर्स
-
एलएलबी सेमेस्टर-3, सत्र 2019-22
-
एलएलबी सेमेस्टर-6, सत्र 2018-21
दुमका छात्र समन्वय समिति की बैठक संताल अकादमी परिसर में छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. हेंब्रम ने बताया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी बीएड कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. शिक्षक नहीं है. ऐसे में एनसीटीई के मानक पर खरा न उतरने की स्थिति में लॉ की तरह बीएड के पठन-पाठन पर संकट आ सकता है. समय रहते विवि प्रशासन को इसकी पहल करनी चाहिए.
Also Read: देवघर : एसकेएमयू के अधीन हुआ बीएड कॉलेज