दुमका : लोटा पानी से अतिथि सत्कार करने पहुंची महिला के केंद्रीय मंत्री ने धोये पैर, पढ़े पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विश्वकर्मा योजना सहित केंद्र की दर्जनों योजनाएं गिनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2023 12:40 PM

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जिले के गोपीकांदर व काठीकुंड प्रखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे. गोपीकांदर के सुरजुडीह पंचायत व काठीकुंड के कदमा पंचायत में ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए विकसित भारत के सपने को सार्थक करने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम से पूर्व आदिवासी रीति-रिवाजों से आतिथ्य सत्कार से मंत्री भावविभोर हुए. जब लोटा-पानी से पैर धोने की आदिवासी परंपरा निभाने को महिला उनके समक्ष पहुंची तो श्री चौबे ने लोटा-पानी से महिला के ही पैर धोए. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर से देश के 250 जिलों में अभियान चलाया जा रहा है.


विकसित भारत संकल्प यात्रा के बताये मायने

इस संकल्प यात्रा से लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है. मंत्री ने केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विश्वकर्मा योजना सहित केंद्र की दर्जनों योजनाएं गिनायी. कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा आदिवासी व पहाड़ी क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने, लोगों को एकजुट करते हुए संकल्प को पूरा करना लक्ष्य है. गरीबों, शोषित, पिछड़ों का उन्मूलन ही विकसित भारत की कल्पना है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पैर धोकर आदिवासी परंपरा से कुटुंब का सत्कार करने की यहां की परंपरा ने मुझे भगवान राम और सबरी के प्रकरण की याद दिला दी. आज अपनी आदिवासी बहन के पैर धोकर मिले आशीर्वाद से मैं प्रफुल्लित हूं. कहा कि सभी माता बहनों की गरीबी का उन्मूलन ही विकसित भारत का संकल्प है. 2047 का भारत एक विकसित भारत बनेगा और इसका जो संकल्प प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिलाया है वो हम सभी के संकल्प से आने वाले वर्षों में एक भारत श्रेष्ठ भारत, खुशहाल भारत, समृद्ध भारत, सशक्त भारत, सशक्त युवा, स्वालंबी महिला, खुशहाल कृषक साकार होगा.

Also Read: दुमका जिले के कई थानों की पुलिस बैरक हैं जर्जर, देखें पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version