21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : डीसी ने जिला खनन टास्क फोर्स को दिया निर्देश, कही ये बात

दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को मत्स्य विभाग द्वारा संचालित वेद व्यास आवास योजना के तहत मत्स्य विभागीय चयन समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक में विभिन्न शीर्षों में कुल 50 लाभुकों का चयन किया गया.

दुमका जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन तथा परिवहन नहीं हो, अधिकारी इसे सुनिश्चित करें. अवैध खनन तथा परिवहन करने वालों को चिह्नित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्र में वाहनों की जांच करें तथा प्रत्येक माह रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. अनुमंडल पदाधिकारी तथा डीएसपी भी संयुक्त रूप से प्रतिदिन औचक रूप से वाहनों की जांच करें. इस दौरान वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज की भी जांच करें, दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अवैध खदानों के डोजरिंग का कार्य निरंतर करें साथ ही संबंधित व्यक्ति को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें. कहा कि ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन चालकों की भी जांच की जाये ताकि ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं हो, ड्रिंक एंड ड्राइव करनेवालों पर नियमानुसार कार्रवाई करें. मौके पर डीएफओ सात्विक, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू के अलावा सभी थाना के थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी व वरीय अधिकारी मौजूद थे.


वेद व्यास आवास योजना के लिए 50 लाभुकों का हुआ चयन

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को मत्स्य विभाग द्वारा संचालित वेद व्यास आवास योजना के तहत मत्स्य विभागीय चयन समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक में विभिन्न शीर्षों में कुल 50 लाभुकों का चयन किया गया. बता दें कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मत्स्य प्रभाग द्वारा संचालित उक्त योजना का लाभ वैसे लाभुकों को दिया जाता है जो परम्परागत मत्स्य पालक या मछुआरा हैं अथवा जो सक्रिय रूप से मत्स्य उत्पादन, मत्स्य बीज उत्पादन, प्राकृतिक जल संसाधनों में मछली पकड़ने या मत्स्य विक्री के कार्य से जुड़े हैं. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, विधायक के प्रतिनिधि सदस्यों के अलावा सरकार द्वारा मनोनीत मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रतिनिधि, सरकार द्वारा मनोनीत मत्स्य पालक के प्रतिनिधि एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दुमका यात्रा से पहले CMO ने उपायुक्त से किस बात की मांगी अनुमति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें