22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : उच्च न्यायालय के वादों की सुनवाई अब उपराजधानी से वर्चुअल मोड में होगी

आज से दुमका के सभी वादों की सुनवाई अब दुमका से ही होगा. इसके लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में ई सेवा केंद्र वर्चुअल बेंच दुमका बनाया गया है. जहां दुमका के अधिवक्ता पहले जमानत याचिका और अन्य केस को ऑनलाइन फाइल करेंगे.

दुमका : उच्च न्यायालय के सभी मामले जो इस जिले के हैं उसकी सुनवाई दुमका व्यवहार न्यायालय परिसर में बने ई सेवा केंद्र वर्चुअल बेच से होगी. जिसके बारे में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि 29 नवंबर से दुमका क्षेत्र के जो भी मामले है. उसकी सुनवाई दुमका से हो सकेगी. उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि ज्यादा से दुमका से ही उच्च न्यायालय के मामलों को ऑनलाइन दाखिल करें ताकि बाद में जब केसों की संख्या बढ़ने लगेगी तब दुमका के बेंच स्थपित होगी. दुमका में झारखंड उच्च न्यायालय के खंडपीठ की मांग बहुत दिनों से उठ रहा था. जिसकी ओर यह पहली कदम है, क्योंकि जैसे जैसे केस की तादाद बढ़ती जायेगी वैसे ही सर्किट कोर्ट और बाद में खंडपीठ स्थापित होने की ओर एक कदम है. आज से दुमका के सभी वादों की सुनवाई अब दुमका से ही होगा. इसके लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में ई सेवा केंद्र वर्चुअल बेंच दुमका बनाया गया है. जहां दुमका के अधिवक्ता पहले जमानत याचिका और अन्य केस को ऑनलाइन फाइल करेंगे. उसके बाद उसके हार्ड और सॉफ्ट कॉपी सर्वेर रूम में जमा करना होगा और हार्ड कॉपी को दुमका से स्पेशल मैसेंजर द्वारा उच्च न्यायालय को भेजा जायेगा. इसके बाद केस की लिस्टिंग होगी. आज उच्च न्यायालय में अंगीकृत दुमका से संबंधित मामले ऑनलाइन 10.30 बजे से सुबह से होगी.


विधायक ने एसपी काॅलेज के बाउंड्रीवाल कार्य का किया शिलान्यास

डीएमएफटी के फंड से एसपी कॉलेज की चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा. इसके निर्माण में लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस कार्य का शिलान्यास दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव की मौजूदगी में किया. 1998-99 में इस काॅलेज की चहारदीवारी का निर्माण तत्कालीन राज्यसभा सांसद परमेश्वर अग्रवाल के सांसद निधि से हुआ था. बाद में सड़क बनती गयी, तो चहारदीवारी की ऊंचाई घटकर कई जगह पर दो फीट सी रह गयी है. अब डीएमएफटी के फंड से ग्रामीण विशेष प्रमंडल द्वारा एसपी कॉलेज में चहारदीवारी का निर्माण होगा. मौके पर विधायक बसंत सोरेन ने कॉलेज के शिक्षकों को आश्वस्त किया कि इस काॅलेज को प्रीमियर कालेज के दौर पर विकसित करने व आवश्यक संसाधन स्थापित करने के प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि इस प्रीमियर कालेज में बच्चे लाइब्रेरी का अधिकतम उपयोग करें. इसके लिए 500 छात्रों व 200 छात्राओं के लिए रीडिंग रूम बनवाया जायेगा. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की मांग पर कालेज में ऑडिटोरियम बनवाये जाने के लिए भी पहल करने की बात कही. इससे पूर्व विधायक सोरेन ने काॅलेज के संस्थापक व प्रथम सांसद स्व लाल हेंब्रम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. विभाग के कार्यपालक अभियंता उदय कुमार सिंह ने बताया कि 99 लाख रुपये की लागत 2910 फीट लंबी चहारदीवारी का निर्माण होना है. यह कार्य छह माह के अंदर पूरा होना है. मौके पर झामुमो के रवि यादव, पराक्रम शर्मा, सुमंत यादव, सिद्धोर हांसदा, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ सत्यम कुमार आदि मौजूद थे.

Also Read: दुमका : मनरेगा में रुचि नहीं ले रहे मजदूर, 7.34 लाख निबंधित मजदूरों में से मात्र 75 हजार 868 ने ही पाया रोजगार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें