दुमका : जामा विधायक सीता सोरेन ने पदाधिकारियों को दी हिदायत, कही ये बात

लखनपुर सार्वजनिक काली मेला आयोजन समिति के आमंत्रण पर मेले के उदघाटन के लिए पहुंचे विधायक का मेला कमेटी द्वारा विधायक का शानदार स्वागत किया गया. विधायक ने लखनपुर के काली मंदिर में मत्था टेक कर मां काली से झारखंड समेत पूरे देश के नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2023 11:40 AM
an image

रामगढ़ : प्रत्येक वर्ष छठ पर्व के प्रातः कालीन अर्घ्य के दिन प्रारंभ होने वाला रामगढ़ प्रखंड के लखनपुर में लगने वाला दो दिवसीय प्रसिद्ध काली मेला सोमवार को प्रारंभ हुआ. मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक सीता सोरेन ने किया. मेले में झारखंड के अलावा बिहार तथा पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों से बड़ी संख्या में विक्रेता तथा विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशे वाले आते हैं. लखनपुर सार्वजनिक काली मेला आयोजन समिति के आमंत्रण पर मेले के उदघाटन के लिए पहुंचे विधायक का मेला कमेटी द्वारा विधायक का शानदार स्वागत किया गया. विधायक ने लखनपुर के काली मंदिर में मत्था टेक कर मां काली से झारखंड समेत पूरे देश के नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं, विधायक ने लोगों से शांति पूर्वक मेला का आनंद लेने की अपील की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने आवास विहीन परिवारों के लिए आबुआ आवास योजना लांच की है, जिसका आवेदन पंचायतों में लगने वाले आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लिए जायेंगे. जिन पात्र व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है वैसे व्यक्ति भी अपना आवेदन शिविर के माध्यम से दे सकते हैं.


पदाधिकरियों को चेताया

जामा विधायक ने कहा कि यदि कोई पदाधिकारी आपकी नहीं सुनते है तो सीधे मुझसे संपर्क करें. हर हाल में जनता को उनका हक मिले पदाधिकारी इसको सुनिश्चित करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों तक पहुंचे इसका ध्यान रखें. लखनपुर मेले में झामुमो की रामगढ़ इकाई द्वारा हर वर्ष शिविर लगाया जाता है. लेकिन विधायक द्वारा मेले का उद्घाटन पहली बार किया गया है. उद्घाटन के दौरान विधायक के निजी सचिव राकेश चौधरी, विधायक के रामगढ़ प्रतिनिधि नंद किशोर साह, जामा प्रतिनिधि कुणाल सिंह झुन्नू, प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल मरांडी, सचिव नंद लाल राउत, प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, मुखिया शनि मरांडी, उप मुखिया परमानंद पंडित, ललन भगत, राजेश कुमार गुप्ता मानू, योगेंद्र प्रसाद साह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं मेले की सैरात बंदोबस्ती लेने वाले सुलेंद्र मंडल सहित काली मेला आयोजन कमेटी के सदस्य थे.

Also Read: झामुमो विधायक सीता सोरेन बोली- बाहरी लोगों को राज्य से भगाना है, अपने लोगों को बसाना है

Exit mobile version