दुमका : लोधना गोलीकांड के आरोपी पिता-पुत्र व पुत्री गिरफ्तार, तीनों को भेजा जेल

मामला 42 बीघा जमीन के विवाद का है. मामला उच्च न्यायालय रांची में लंबित है. उक्त विवाद को लेकर फरीद शेख एवं उसके बहनोई अकबर शेख ने सुनियोजित ढंग से फारुख के घर जाकर उसके साथ मारपीट की तथा तड़ातड़ तीन गोली मारकर फरार हो गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 12:18 PM
an image

जामा थाना पुलिस ने चिकनिया पंचायत के लोधना गांव में जमीन विवाद में हुए गोलीकांड में संलिप्त नामजद फरार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. जामा पुलिस ने तीनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल के अंडाल क्षेत्र के बनबहाल ओपी अंतर्गत उत्तरजामबाद गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पिता मुश्ताक शेख, पुत्र कलीम शेख और पुत्री रफेजा बीवी शामिल है. नामजद मुख्य आरोपी अकबर शेख अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. घटना 22 अक्तूबर 2023 के सुबह की है. मामला 42 बीघा जमीन के विवाद का है. मामला उच्च न्यायालय रांची में लंबित है. उक्त विवाद को लेकर फरीद शेख एवं उसके बहनोई अकबर शेख ने सुनियोजित ढंग से फारुख के घर जाकर उसके साथ मारपीट की तथा तड़ातड़ तीन गोली मारकर फरार हो गये थे. इसमें से एक मुख्य आरोपी फरीद शेख को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. गोलीकांड में घायल फारुख शेख ने इलाज के लिए दुमका ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. उक्त घटना से मृतक के पूरे परिवार में भय व्याप्त है. प्रशासन की ओर से पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है. मुख्य अभियुक्त अकबर शेख के अलावा दो महिला अभियुक्त पुलिस पकड़ से बाहर है.


मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

दुमका में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार की रात हुई मारपीट में घायल महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतका रूपा टुडू (48) तालझारी थाना क्षेत्र के गडीयारी गांव की रहनेवाली थी. मृतका का बेटा अजीत मुर्मू ने बताया कि उसी गांव के एक व्यक्ति के साथ पहले किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था. आशंका जताया जा रहा है कि उसी व्यक्ति ने मां के साथ मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गयी है. अजीत ने बताया कि पिता मजदूरी करने मुंबई गये है. मंगलवार की शाम दोनों भाई मेला देखने गये थे. रात करीब दो बजे लौट कर अपनी मां को घर में लहूलुहान हालत में पाया. पुलिस को सूचना देते हुए घायल को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: दुमका : दर्दनाक सड़क हादसे में हुई बाइक चालक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Exit mobile version