झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर कन्वेंशन सेंटर दुमका में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की तस्वीर पर अतिथियों व जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नलिन सोरेन, उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर विधायक नलिन सोरेन ने जिलेवासियों को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा लोगों को रोजगार, स्वरोजगार मिल रहा है. किसानों के हित में कार्य किया जा रहा है. राज्य का निरंतर विकास हो रहा है. जिले के लोग विभिन्न व्यवसाय से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. कहा कि जन अपेक्षाओं के अनुरूप संयुक्त बिहार में काम नहींं हो रहा था. विकास की योजनायें धरातल पर नहीं उतर पा रहीं थी. कहा कि झारखंड राज्य निर्माण का सपना यहां के लोगों ने जो सपना देखा था, वह पूरा हो रहा है. आज विकास की गति तेज हुई है. लोगों का जीवन स्तर सुधरा है. उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है, हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए. उनके द्वारा उलगुलान आंदोलन की शुरुआत की गयी. अंग्रेजी शासन का विरोध किया गया, गलत कुरीतियों का विरोध किया गया, नशापन का विरोध किया गया. आह्वान किया कि सभी पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों का पालन करते हुए एक सशक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान करेंगे. कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
इस क्रम में इस वर्ष फिर से जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक किया जा रहा है. लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए स्टॉल लगाया जायेगा. इस दौरान अन्य ने भी झारखंड राज्य स्थापना दिवस तथा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी से संबंधित बातों को सभी के बीच रखा. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल प्रदर्शनी लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. सिदो-कान्हू हाइस्कूल की देवोलीना तपस्वी और स्वाति राज समेत वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से मनमोह लिया. मौके पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, आइएएस प्रांजल ढांडा, आइएफसी प्रबल गर्ग, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, डीआरडीए निदेशक जावेद अनवर इदरीशी, एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, डीएसडब्ल्यूओ अनीता कुजूर आदि मौजूद थे. कार्यक्रम से पूर्व धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर दुमका उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा माल्यार्पण किया गया.
Also Read: दुमका : एसकेएमयू में इन परीक्षाओं के लिए करना चाहते हैं आवेदन, ये हैं डेट