19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : पीजेएमसीएच में जल्द शुरू होगी पारा मेडिकल की पढ़ाई, झारखंड पारा मेडिकल काउंसिल की टीम ने किया निरीक्षण

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने वाली है. इसलिए टीम ने कॉलेज के पैथलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी व आई विभाग का निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज में ईसीजी टेक्नीशियन, ड्रेसर व ऑप्थलमिक असिस्टेंट की पढ़ाई शुरू होनी है.

दुमका : फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में जल्द ही पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने वाली है. इसके लेकर विभागीय निर्देश पर झारखंड पारा मेडिकल काउंसिल की टीम ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में रांची रिम्स के सर्जन डॉ डीके सिन्हा, आई सर्जन डॉ दीपक लकड़ा, फिजिशियन डॉ संजय समेत पांच चिकित्सक शामिल थे. टीम सबसे पहले फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार चौधरी के साथ मीटिंग की.


क्या कहा प्रिंसपल ने

प्रिंसिपल डॉ चौधरी ने बताया कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने वाली है. इसलिए टीम ने कॉलेज के पैथलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी व आई विभाग का निरीक्षण किया. साथ ही सभी विभाग के चिकित्सकों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया. उसके बाद टीम पीजेएमसीएच पहुंची. जहां सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति व अन्य विभागों के चिकित्सकों के साथ मीटिंग कर जानकारी ली. उसके बाद मेडिसिन, सर्जरी और आई विभाग का निरीक्षण किया. सुपरिटेंडेंट डॉ पूर्ति ने बताया फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में जल्द ही पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने वाली है. इसलिए टीम ने पीजेएमसीएच के सर्जरी विभाग, आई विभाग और आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ईसीजी टेक्नीशियन, ड्रेसर व ऑप्थलमिक असिस्टेंट की पढ़ाई शुरू होनी है. टीम के निरीक्षण के बाद उसकी की स्वीकृति दी जायेगी. मौके पर डॉ रुबेन हांसदा, डॉ बीबी महतो, डॉ शशि कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ आर पासवान, डॉ आलोक कुमार, डॉ सागेन, डॉ मिताली पराशर, डॉ रानी सोरेन आदि मौजूद थीं.

पीजेएमसीएच में जरूरी उपकरणों की सूची साैंपें : डीसी

दुमका उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने शनिवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं समेत अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के दवाइयों की उपलब्धता, न्यू बोर्न केयर यूनिट समेत अन्य का निरीक्षण किया. सभी वार्डों में तय चिकित्सक के समयवार रोस्टर ड्यूटी के अनुसार उपलब्धता की जानकारी ली. मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं अस्पताल प्रबंधक से बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक उपकरणों का आकलन कर उन सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हरसंभव मदद को तैयार है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि जिला का प्रमुख अस्पताल होने के नाते दूर दराज के ग्रामीण बेहतर इलाज के लिए आते हैं. उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराए. उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. मौके पर डीडीसी अभिजीत सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति आदि मौजूद थे.

Also Read: Dumka News: पीड़िता का शव पहुंचते ही भड़का आक्रोश, ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर रोड को चार घंटे तक किया जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें