Loading election data...

दुमका : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया अवैध लकड़ी वाहन जब्त, जांच जारी

गुप्त सूचना पर वन विभाग ने काठीकुंड से जलावन समेत दो पीस साल बोटा लदे पिकअप वाहन को जब्त किया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी सत्यदेव सिंह के निर्देशानुसार विभागीय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2023 12:52 PM

टोंगरा थाना के महज कुछ ही दूरी पर पुलिस ने अवैध लकड़ी लोड पिकअप वैन को जब्त किया है. गुप्त सूचना पर टोंगरा पुलिस ने शुक्रवार अहले सुबह अवैध लकड़ी लदे पिकअप वैन को जब्त किया. बताया जा रहा है कि सूचना पाकर पुलिस पिकअप वैन का पीछा कर रही थी. पिकअप (डब्ल्यूबी 53 बी 4827) का चालक टोंगरा थाना होते हुए राजनगर जानेवाला रास्ता में पिकअप वैन को तेज रफ्तार से भगाने लगा. पीछे से पुलिस को आते देख चालक ने मुख्य पथ से कच्ची सड़क में वैन को उतार दिया. इसी दौरान अवैध लकड़ी लोड वाहन पलट गया. गाड़ी का अगला चक्का खुल गया. पुलिस को चकमा देकर चालक फरार हो गया. पिकअप वैन में करीब 20 बोटा लकड़ी लदी थी. घटनास्थल से पुलिस ने अवैध लकड़ी लदे पिकअप वैन को थाना लायी है. वाहन मालिक व चालक के खिलाफ कांड संख्या 24/23 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

काठीकुंड में कीमती लकड़ी लोड पिकअप वाहन जब्त

गुप्त सूचना पर वन विभाग ने काठीकुंड से जलावन समेत दो पीस साल बोटा लदे पिकअप वाहन को जब्त किया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी सत्यदेव सिंह के निर्देशानुसार विभागीय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गयी. विभागीय टीम ने प्रखंड क्षेत्र के सोगलो जंगल से जलावन व सखुआ की अवैध लकड़ी लोड कर रामगढ़ की ओर से परिवहन करने में लगे पिकअप वाहन को प्रखंड के कठालडीह के पास धर-दबोचा. हालांकि लकड़ी माफिया मौके से वाहन छोड़ कर भाग निकले. लकड़ी माफिया को चिह्नित करते हुए डहुजोड़ निवासी रामदेव मंडल उर्फ पांचू पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लकड़ी लदे पिकअप वाहन को जब्त करते हुए वन कार्यालय ले लाया गया है.

Also Read: गिरिडीह में वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मिल को किया ध्वस्त, 10 लाख की लकड़ी जब्त

Next Article

Exit mobile version