दुमका : 27 नवंबर को सांसद-विधायक के घर के सामने धरना देंगी पोषण सखियां

तीन दिसंबर को सांसद सुनील सोरेन के आवास जामा के बैसा में धरना देकर प्रधानमंत्री के नाम पोषण सखी का सेवा वापस व लोकसभा में पोषण पोषण सखी का मुद्दा शीतकालीन सत्र में उठाने के लिए कहा जाएगा एवं पोषण सखी का सेवा वापस के लिए समर्थन पत्र लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2023 11:57 AM

दुमका : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ के दुमका जिला शाखा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू के अध्यक्षता में हुई. प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास की उपस्थिति में संपन्न बैठक में दुमका, मसलिया, जामा, रामगढ़, शिकारीपाड़ा, रानीश्वर, गोपीकांदर, काठीकुंड, सरैयाहाट व जरमुंडी की पोषण सखियों ने सेवा वापस करने के लिए आंदोलनात्मक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया. शीतकालीन सत्र में झारखंड विधानसभा व देश के लोकसभा के भीतर पोषण सखी के मुद्दा उठाने के लिए विधायक एवं सांसद के आवास में धरना देने एवं समर्थन पत्र प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. तय आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत 27 नवंबर को शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन के काठीकुंड आवास में व 29 नवंबर को विधायक बसंत सोरेन व विधायक सीता सोरेन के दुमका स्थित आवास में धरना दिया जायेगा व पोषण सखी की सेवा वापसी के लिए समर्थन पत्र लिया जायेगा. इसी तरह एक दिसंबर को मंत्री बादल पत्रलेख के समक्ष जरमुंडी में धरना में बैठकर समर्थन पत्र लिया जायेगा.


बीजेपी सांसद के घर के बाहर भी होगा धरना

तीन दिसंबर को सांसद सुनील सोरेन के आवास जामा के बैसा में धरना देकर प्रधानमंत्री के नाम पोषण सखी का सेवा वापस व लोकसभा में पोषण पोषण सखी का मुद्दा शीतकालीन सत्र में उठाने के लिए कहा जाएगा एवं पोषण सखी का सेवा वापस के लिए समर्थन पत्र लिया जायेगा. इसी तरह का आंदोलन 6 दिसंबर को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का ध्यानाकृष्ट कराने के लिए किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि जब तक पोषण सखी की सेवा वापस नहीं हो जाती, चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि यह चुनावी साल है. हमारे मांगों पर एवं पोषण सखी की सेवा वापस नहीं होती है तो आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनीता मुर्मू, बबली हेंब्रम, सोनामुनी मरांडी, हेमलता मुर्मू, रासमुनि मरांडी, सीमा देवी, शाकोदी मुर्मू, संगीता मुर्मू, प्रमिला हेंब्रम, सविता सोरेन, पुतुल हेंब्रम, दुलारी बास्की, शांति टुडू, पोलिना हेंब्रम, बिटिया मुर्मू सुष्मिता सोरेन आदि मौजूद थे.

Also Read: दुमका : जामा विधायक सीता सोरेन ने पदाधिकारियों को दी हिदायत, कही ये बात

Next Article

Exit mobile version