9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : खुले में एक्सपायरी दवा फेकने से ग्रामीण डाक्टर सवालों के घेरे में

एक ग्रामीण चिकित्सक गोपीनाथ द्वारा अधजली अवस्था में पुल के पास सड़क किनारे फेंक दिये जाने की बात सामने आ रही है. कुछ दवाइयां में नॉट फॉर सेल लिखा हुआ है, जो फिजिशियन सैंपल हैं. एमआर द्वारा ग्रामीण चिकित्सक को भी सैंपल प्रोवाइड किया जा रहा है

मसलिया प्रखंड क्षेत्र में एक्सपायरी दवा को खुले में फेंकने का मामला बार-बार सामने आ रहा है. फिर एक बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया के अंतर्गत जामबाद पुल के पास अधजली अवस्था में कई प्रकार के दवाइयां, इंजेक्शन आदि सड़क किनारे फेंक दी गयी है. इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर अधजली दवाइयां, इंजेक्शन आदि को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. उन्होंने कहा कि यह सारी दवाइयां प्राइवेट दवाइयां है, सरकारी दवाइयां नहीं है. जामबाद गांव के एक ग्रामीण चिकित्सक गोपीनाथ द्वारा अधजली अवस्था में पुल के पास सड़क किनारे फेंक दिये जाने की बात सामने आ रही है. अधजली अवस्था में पाया गया दवाइयां इंजेक्शन एक्सपायरी हो चुकी है. कुछ दवाइयां में नॉट फॉर सेल लिखा हुआ है, जो फिजिशियन सैंपल हैं. एमआर द्वारा ग्रामीण चिकित्सक को भी सैंपल प्रोवाइड किया जा रहा है. इस संबंध में ग्रामीण चिकित्सक गोपीनाथ द्वारा बताया गया कि इंजेक्शन और दवाइयां एक्सपायरी हो गयी थी.


किसान सम्मान योजना के लाभुकों को मिलेगा केसीसी

मसलिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को बीएलबीसी की बैठक बीडीओ मो अजफर हसनैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बीडीओ मो हसनैन ने पीएम किसान सम्मान योजना के लाभुकों को केसीसी ऋण से जोड़ने के लिए निर्देश दिया गया. इसके लिए पीएम किसान से जुड़े सभी परिवार के लाभुकों का सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया. जेएसएलपीएस के क्रेडिट लिंकेज, पीएमएसबीवाय ,पीएमजेजेवाय, एपीवाई आदि योजना की समीक्षा की गयी. मौके पर एलडीएम, चंद्र शेखर पटेल, डीडीएम नावाड, बीएओ नरेश प्रसाद यादव समेत सभी बैंक मैनेजर मौजूद थे.

Also Read: दुमका : झारखंड के सबसे लंबे पुल का नामकरण अब इस स्वतंत्रता सेनानी के ऊपर करने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें