दुमका : सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसआइटी गठित, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

25 सितंबर को पीड़िता लेटो गांव स्थित सीएसपी केंद्र पैसा निकासी के लिए गयी थी. संजय नाम के युवक ने हाथ पकड़ कर घसीटते हुए खाली मकान में ले गया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 12:18 PM
an image

दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. इसका नेतृत्व सदर एसडीपीओ मो नूर मुस्तफा अंसारी और मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नितिश कुमार करेंगे. डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने बताया पीड़िता के बयान पर तीन नामजद के अलावा आठ अज्ञात के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज किया गया है. टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि 25 सितंबर को पीड़िता लेटो गांव स्थित सीएसपी केंद्र पैसा निकासी के लिए गयी थी. सीएसपी बंद रहने के कारण वह घर लौट रही थी. लौटने के दौरान लेटो और धावाटांड़ गांव के बीच चांदडीह गांव के अमित कुमार हेंब्रम, मजडीहा गांव के मुकेश मरांडी व आठ अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोक लिया. संजय नाम के युवक ने हाथ पकड़ कर घसीटते हुए खाली मकान में ले गया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पकड़ लिया. पुन: उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर जान मारने की धमकी दी थी. 28 अक्तूबर को पीड़िता ने माता-पिता को घटना की जानकारी दी. गांव में मामला सुलझाने का प्रयास किया गया. नहीं सुलझने पर दो नवंबर को पीड़िता ने इसकी शिकायत मुफस्सिल थाने में की.


किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, दो पर केस, एक को जेल

दमका के मसलिया प्रखंड नाबालिग के साथ बलपूर्वक निर्वस्त्र करने व दुष्कर्म करने के इरादे से पकड़कर झाड़ी की ओर ले जानेवाले युवक को मसलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह घटना मसलिया थाना क्षेत्र में चार नवंबर को हुई थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता अपनी मां के साथ बाजार जा रही था. रास्ते में जंगल पार करने के क्रम में दो लड़के सड़क किनारे खड़े थे. नाबालिग अपनी मां के पीछे-पीछे चल रही थी. जंगल के रास्ते में मुन्ना राय नाम के लड़के ने नाबालिग को झाड़ी की ओर गलत नीयत से पकड़कर ले जाने लगा. इसी दौरान उसकी मां ने हल्ला किया, तो रास्ते से गुजर रहे गांव के तीन लड़कों ने आरोपी से नाबालिग को छुड़ाया. वहीं दूसरा युवक वहां से फरार हो गया. पीड़िता की माता के बयान के आधार पर कांड संख्या 74/23 पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने शिकारपुर निवासी मुन्ना राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .

Also Read: दुमका शहर में बेखौफ घूमते बदमाश, महिला से डेढ़ लाख रुपये छीन कर हुए फरार

Exit mobile version