दुमका : ट्रक के चपेट में आने से दो युवकों की मौत , चालक फरार

दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बाबूपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया था और रास्ते में मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 10:44 AM

दुमका-भागलपुर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मुकेश मांझी (29) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. वहीं उसका चचेरा भाई अशोक मांझी (23) गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते उसकी मौत हो गयी. धनबाद अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट जामजोड़ी गांव का रहनेवाला था. परिजनों ने बताया कि दोनों भाई शनिवार को बाइक लेकर दुमका ट्रैक्टर बुक करने आये थे, जहां से लौटने के दौरान बाबूपुर गांव के पास ट्रक से कुचलकर मुकेश की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं अशोक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था.


ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक किया था एनएच को जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को करीब ढाई घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नितिश कुमार और सीओ अमर कुमार दल बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया. लोगों की मांग थी कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी मिले, पेट्रोल पंप के सामने सड़क के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर और हाइ मास्कलाइट लगायी जाये. सीओ ने आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा, उनकी जो मांगें है, उसे वरीय अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. ताकि कार्रवाई हो सके. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: दुमका शहर में बेखौफ घूमते बदमाश, महिला से डेढ़ लाख रुपये छीन कर हुए फरार

Next Article

Exit mobile version